उत्तर प्रदेश के आगरा में इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या बनी हुई है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन और योगी सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखाई दिया। मंगलवार को जनता का गुस्सा फूट गया और लोगों ने मटके और तख्तियां लेकर जीएम जलकल के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने खाली मटके जीएम ऑफिस के बाहर फोड़े। जिस पर जीएम जलकल आरएस यादव ने लोगों की समस्या निपटाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हो सका।

जनता करती हाहाकार- जागो जागो हे सरकार, प्यासी जनता करे पुकार, पानी दो हमको सरकार, डीएम अंकल पानी दो, जीएम अंकल पानी दो, मोदी अंकल पानी दो, योगी अंकल पानी दो, जैसे नारे लिखी तख्तियों के साथ बड़ी संख्या में संख्या और बच्चों ने पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि आगरा की कई कालोनियों में पानी नहीं मिल रहा है। निजी टैंकर त्रस्त जनता से मनमाने दाम वसूल रहे हैं। जनता को बदबूदार और प्रदूषित पानी मिल रहा है। महिलाओं को करीब एक किलोमीटर दूर जाकर पानी भरना पड़ रहा है।

आगरा के जिन इलाकों में पानी की समस्या है, उनमें नरायच, नगला किशन लाल, श्याम नगर, शोभा नगर, विकास नगर, टेढ़ी बगिया, सौ फुटा रोड राधा नगर, इस्लाम नगर, फाउन्ड्री नगर, शाहगंज, केदार नगर, भोगीपुरा, पृथ्वीनाथ फाटक, बोदला, जगदीशपुरा आदि के इलाके शामिल हैं। वहीं जीएम जलकल का कहना है कि जिन इलाकों में पानी की पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं है, वहां पानी की समस्या है, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जीएम ने बताया कि जल संस्थान के सिकंदरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पोषित कई स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज है, उनको सही किया जा रहा है। इसके अलावा कई जगहों पर पानी की पाइपलाइन या तो फूटी हुई है या फिर नई बिछाने का काम किया जा रहा है।