Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में गरीबों के राशन की हो रही कालाबाजारी का पुलिस-प्रशासन ने पर्दाफाश किया है। मामला शुक्रवार देर रात का है, जब हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने छापेमारी करते हुए खाद्यान से भरे दो गोदामों को सील कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यहां से कंटेनरों में भर कर सरकारी खाद्यान दूसरे प्रदेशों के लिए जाने वाला था। छापेमारी में पुलिस ने सरकारी अनाज से भरे तीन कंटेनर, तीन ट्रैक्टर जो खाद्यान से भरे थे उसे कब्जे में लिया है। साथ ही गोदाम संचालक को भी हिरासत में लिया है। बता दें, प्रशासन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि फैक्ट्री एरिया के दो गोदामों में अवैध तरीके से सरकारी खाद्यान का भण्डारण किया जा रहा है। भण्डारण खाद्यान की सप्लाई दूसरे प्रदेशों में जाती है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस-प्रशासन ने की कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर हमीरपुर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। इसके बाद सदर एसडीएम ने पुलिस के साथ छापेमारी की तो सरकारी खाद्यान से भरे दो गोदाम पाए गए। आरोप यह भी है कि यहां से कंटेनरों में भर कर सरकारी राशन को हरियाणा भेजा जाना था।

वहीं छापेमारी के दौरान राशन से भरे तीन ट्रैक्टर भी पकड़े गए हैं। जो पास के जनपदों के कोटेदारों के यहां से राशन को गोदाम में लाते थे। पुलिस पूछताछ में कंटेनर ड्राइव योगेंद्र और उपेंद्र ने बताया कि वो मैनपुरी के रहने वाले हैं और चावल लेकर हरियाणा जाने वाले थे, लेकिन छापेमारी में पकड़े गए।

कोटेदारों के यहां से लाया जाता था राशन, गोदाम में किया जाता था एकत्रित: एसडीएम

इस पूरे मामले पर एसडीएम रविन्द्र सिंह और सीओ सदर रवि सिंह ने बताया कि जो राशन पकड़ा गया है। उसको गरीबों में बांटा जाना था, लेकिन गरीबों के राशन को पास के जनपदों के कोटदारों के यहां से लाकर यहां एकत्रित किया जाता था। उसके बाद इस खाद्यान को अन्य प्रदेशों में सप्लाई किया जाता था। उन्होंने बताया कि जो राशन पकड़ा गया है। वो लगभग 150 टन के आसपास है। फिलहाल दोनों गोदाम को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।