Upendra Kushwaha: बिहार की सियासत में एक बार फिर गर्माहट दिखाई दे रही है। जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बयान दिया है। उन्होने कहा है कि मैं इतने लंबे समय से जद (यू) की रक्षा के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं और इसलिए मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है ताकि हम इस पार्टी को बचाने का हल ढूंढ सकें।

ये मीटिंग पटना में 19 और 20 फरवरी को रखी गयी है। उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए यह मीटिंग आयोजित करने की बात कही है।

“मैं JDU को बचाने का प्रयास कर रहा हूं”

बिहार की सियासत में पिछले दिनों से काफी हलचल दिखाई दे रही है। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई बयानों को लेकर चर्चा में दिहाई दे रहे हैं। वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी बगावती मूड में नजर आ रहे हैं।

हालांकि उन्होने भाजपा में जाने के सवाल को यह कहते हुए नकार दिया है कि जो मेरे बीजेपी में शामिल होने की अफवाह फैला रहे हैं उनके पास मेरे सवालों के जवाब नहीं हैं। मुझे बीजेपी में क्यों शामिल होना चाहिए? मैं जद (यू) की रक्षा करने की कोशिश कर रहा हूं।

NItish Kumar पर उठाया सवाल

उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ कथित “सौदे” पर जवाब नहीं देने के लिए सीएम नीतीश कुमार पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार और उनके आसपास के लोग इस बात का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं कि जदयू और राजद के बीच कोई ‘सौदा’ हुआ है या नहीं? या तो नीतीश जी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते या कुछ और हो गया है। जदयू नेता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की ‘अफवाहों’ का खंडन किया।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा कि कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना, जदयू के समर्पित एवं निष्ठावान साथियों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास। राजद के साथ जदयू की ना कोई डील है और न ही विलय की बात। यह सिर्फ मनगढ़ंत कहानी है।