Prashant Kishor: बिहार में बीजेपी (Bihar BJP) और जेडीयू (JDU) में चल रही खींचतान के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि 2019 में ही जेडीयू में तय हुआ था कि बीजेपी का साथ छोड़ देंगे, लेकिन नीतीश ने नहीं छोड़ा और कहा कि अभी मोदी लहर है तो थोड़ा समय और रुक जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें तीन-तीन बार ठगा है।
बोले- 2019 लोकसभा चुनाव में जेडीयू को 17 सीटों पर जीत दिलवाई
प्रशांत किशोर इस समय बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें ठगा है। एक बार नहीं इस आदमी ने तीन-तीन बार ठगा है। पहले 2015 में छोड़कर भागे। फिर 2019 लोकसभा चुनाव और उसके बाद सीएए-एनआरसी को लेकर। प्रशांत किशोर ने कहा, “2019 लोकसभा चुनाव से पहले हमने अपने दिमाग से अपनी जुगत लगाकर जेडीयू को 17 सीटें दिलवाईं, जबकि उसके पास सिर्फ 2 सांसद थे। भाजपा को बिना लड़े 30 से घटाकर 17 पर कर दिया।”
प्रशांत किशोर ने बताया क्यों बीजेपी से अलग नहीं हुए थे नीतीश कुमार
उन्होंने आगे कहा, “ये तय हुआ था कि लोकसभा चुनाव के बाद हम भाजपा को छोड़ेंगे। जब मोदी जी जीतकर आ गए तो, ये आदमी हमें ही समझा रहा है कि अभी तो लग रहा है कि मोदी लहर है तो थोड़े दिन इसमें और रुका जाए। दूसरा धोखा किया, हम उनकी पार्टी में दूसरे नंबर पर थे, हम ही चला रहे थे, हमें ही समझा रहे कि अभी मोदी लहर है बाद में छोड़ेंगे।”
पीके ने नीतीश कुमार पर सीएए-एनआरसी को लेकर भी उनके साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “तीसरा धोखा सीएए-एनआरसी पर किया। पार्टी में तय हुआ था कि हम सीएए-एनआरसी के विरोध में हैं और पार्लियामेंट में जाकर सीएए-एनआरसी के पक्ष में वोट कर दिया। एक आदमी पर कितनी बार भरोसा किया जाएगा। जिंदगीभर उसी पर भरोसा करते हुए रहें और ठगाते रहें?”