Shraddha Walkar Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) का नार्को टेस्ट (Narco Test) गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित आंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) में हुआ। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सुबह आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से अंबेडकर अस्पताल पहुंची (Ambedkar Hospital) थी। जहां 10 बजे नार्को टेस्ट (Narco Test) की प्रक्रिया को शुरू किया गया था। आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) पर पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान हुए हमले को देखते हुए इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया और तीन सप्ताह तक शव के टुकड़ों को वो बाहर ले जाकर फेंकता रहा।
दो घंटे में पूरा हुआ टेस्ट
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ नार्को टेस्ट दो घंटे में पूरा हो गया था। सूत्रों के मुताबिक नार्को टेस्ट के दौरान आफताब की तबीयत बिल्कुल ठीक थी। जिसके बाद नार्को टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गयी थी।
नार्को टेस्ट से पहले आफताब का ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, शरीर का तापमान और दिल की धड़कन की जांच की गयी। आफताब से नार्को टेस्ट की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी करवाए गए। नार्को टेस्ट एफएसएल अधिकारियों की एक टीम द्वारा किया गया।
दिल्ली के छतरपुर में Shraddha-Aftab पर चल रही थी महापंचायत, तभी मंच पर चढ़ी महिला ने चलाया चप्पल, देखें Video
पोलिग्राफी टेस्ट में कबूला था जुर्म
दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी सामने रखी थी कि पॉलीग्राफी टेस् के दौरान आफताब ने इस साल मई में श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर के कई टुकड़े करने की बात कबूल की थी। दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दिल्ली पुलिस की इस दलील के बाद दी थी कि आरोपी सवालों के ठीक तरह से जवाब नहीं दे रहा था।