Shraddha murder case: दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की नई गर्लफ्रेंड ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद आफताब पूनावाला ने डेटिंग एप (Dating App) के जरिए दूसरी लड़की को गर्लफ्रेंड बनाया था। इस लड़की ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा की हत्या के बारे में उसे नहीं पता था। इस खौफनाक हत्याकांड के बाद वह दो बार आफताब पूनावाला के छतरपुर, दिल्ली स्थित फ्लैट पर गई थी। उस दौरान घर में या फ्रिज में कहीं श्रद्धा की लाश के टुकड़े होने के बारे में उसे कुछ पता नहीं था।
हत्याकांड सामने आने के बाद सदमे में है डॉक्टर लड़की
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के मुताबिक आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट में खुद कबूल किया है कि उसने श्रद्धा वालकर की हत्या की थी। शव को ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने के लिए उसके 35 टुकड़े कर बारी-बारी से जंगल में अलग-अलग फेंक दिया था। लाश के टुकड़ों को लंबे समय तक बचाकर रखने के लिए घर में ही बड़े फ्रिज में रखा था। श्रद्धा वालकर के मर्डर (Shraddha Murder) के बाद उसने नई गर्लफ्रेंड को फ्लैट पर भी बुलाया था। इस लड़की ने ही पुलिस को बताया कि आफताब ने उसे श्रद्धा की अंगूठी भी गिफ्ट की थी। पेशे से मनौवैज्ञानिक बताई जा रही लड़की ने कहा कि मामला सामने आने के बाद से वह गहरे सदमे में है।
Shraddha Murder के 12 दिन बाद ही आफताब से मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला की हिस्ट्री खंगलाने पर पता चला था कि वह कई अलग-अलग डेटिंग ऐप के जरिए दूसरी लड़कियों और महिलाओं को भी झांसा देकर डेटिंग कर रहा था। बंबल ऐप के जरिए एक लड़की को गर्लफ्रेंड बनाकर फ्लैट पर लाने का भी खुलासा इस जांच से हुआ था। श्रद्धा की हत्या के 12 दिन बाद 30 मई को आफताब के संपर्क में आई लड़की ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे आफताब से मिलने के दौरान नहीं लगा कि वह इतनी बड़ी हैवानियत कर चुका है। आफताब के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं दिखती थी।
Aftab Poonawala की नई गर्लफ्रेंड की भी हो रही है काउंसलिंग
पुलिस जांच में पता चला था कि आफताब कई सारे डेटिंग ऐप (Dating App) पर एक्टिव था। इन सब प्लेटफॉर्म्स पर वह करीब 10-15 लड़कियों से बातें कर रहा था। आफताब की नई गर्लफ्रेंड ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आफताब ने उसे मुंबई के घर और परिवार के बारे में भी जिक्र किया था। सिगरेट और उसमें कुछ भरकर पीने की लत वाले आफताब को परफ्यूम का बहुत शौक था। लड़की ने बताया कि हो सकता है कि उसने घर में लाश की बदबू छिपाने के लिए भी इसके कलेक्शन का शौक पाला हो। आफताब ने लड़की को भी परफ्यूम गिफ्ट किया था। फिलहाल लड़की की भी काउंसलिंग की जा रही है।