UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद हजरतगंज थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नंद गोपाल नंदी योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री हैं। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य से शिकायत की थी। जांच के बाद बुधवार को हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। नंदी के सरकारी नंबर पर 19 अप्रैल की शाम को चार अलग-अलग नंबरों से कॉल आई थी। फोन उनके स्टाफ में तैनात समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने रिसीव किया था।
फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी दी थी। सिंह ने तत्काल इसकी जानकारी मंत्री नंद गोपाल नंदी को दी थी। इसके बाद मंत्री ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक से लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद बुधवार को हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। हजरतगंज पुलिस इस पूरे मामले की जांच पुलिस सर्विलांस सेल और साइबर क्राइम सेल की मदद से कर रही है।
नंद गोपाल नंदी को पहले भी मिल चुकी जान से मारने की धमकी
मंत्री नंद गोपाल को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पहले मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता के फोन पर धमकी दी गई थी। उन्होंने थाने में इस मामले की तहरीर दी थी। पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को दी गई तहरीर में अभिलाषा गुप्ता ने लिखा था कि मैं कानून को मानने वाली शांतिप्रिय नागरिक हूं। जब मैं अपने आवास पर थी, तभी एक अनजान शख्स ने कॉल कर धमकी दी।
सीएम योगी को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
इससे पहले सीएम योगी को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। किसी अज्ञात शख्स ने 112 नंबर पर मैसेज कर ये धमकी दी थी, जिसके बाद हड़ंकप मच गया था। सीएम योगी को मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 अप्रैल की रात को 112 नंबर के व्हाट्स एप नंबर पर एक मैसेज आया था। इस मैसेज को कम्युनिकेशन अधिकारी शिखा अवस्थी ने उठाया। जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने इस मैसेज का एक स्क्रीन शॉट लिया और तत्काल इसकी खबर बड़े अधिकारी की दी। इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया था।
15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
अतीक-अशरफ की प्रयागराज में 15 अप्रैल को हुई हत्या के बाद सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी। यूपी के बाहर भी सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाई गई है।