केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि उत्तर प्रदेश का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर (Road Infrastructure) अमेरिका के जैसा होगा। उन्होंने सोमवार को कहा कि 2024 के अंत से पहले उत्तर प्रदेश में अमेरिका की तरह सड़कों का बुनियादी ढांचा होगा और सड़कों के विकास से राज्य की तस्वीर बदल जाएगी।

नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी देश का अग्रणी राज्य बनेगा और उन्होंने किसानों से भोजन के साथ-साथ ऊर्जा का प्रदाता बनने का भी आह्वान किया। इससे पहले नितिन गडकरी ने बलिया के चितबड़गांव में 6,500 करोड़ रुपये की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

नितिन गडकरी ने कहा, “यूपी में सड़कों की स्थिति वर्ष 2014 से पहले अच्छी नहीं थी। नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) के सत्ता में आने के बाद राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 7,643 किलोमीटर से बढ़कर 13,000 किलोमीटर हो गया है। वर्ष 2024 के अंत से पहले उत्तर प्रदेश में अमेरिका की तरह सड़कों का बुनियादी ढांचा होगा। राज्य बहुत तेजी से विकास कर रहा है और सड़कों के विकास के साथ इसकी तस्वीर बदल जाएगी। राज्य में गांव और गरीब खुशहाल और समृद्ध होंगे। युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और यूपी देश का अग्रणी राज्य बनेगा।”

मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने से लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए साढ़े चार घंटे में पटना पहुंचना संभव होगा। उन्होंने कहा, “बलिया से बक्सर आधे घंटे में, बलिया से छपरा एक घंटे में और बलिया से पटना डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है। ग्रीनफील्ड हाईवे (Green Field Highway) बनने से पूर्वी यूपी को बिहार में बक्सर छपरा, पटना से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि बलिया के किसानों की सब्जियां अब लखनऊ, वाराणसी और पटना की मंडियों में आसानी से पहुंचेंगी। नितिन गडकरी ने कहा कि चंदौली से मोहनिया तक 130 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई सड़क उत्तर प्रदेश के चंदौली और बिहार के कैमूर जिले को दिल्ली-कोलकाता जीटी रोड से जोड़ेगी। साथ ही सैदपुर से मरदह सड़क के बनने से सैदपुर होते हुए मऊ से वाराणसी का सीधा संपर्क हो जायेगा।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी से यूपी की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही आजमगढ़ जिले के पिछड़े इलाकों को भी नई कनेक्टिविटी मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने बलिया-आरा के बीच 1500 करोड़ रुपये की लागत से 28 किलोमीटर लंबी नई सड़क के जरिए नए संपर्क मार्ग की भी घोषणा की।