उत्तर प्रदेश उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी के पूरे के पूरे खानदान को चोर करार दिया। पत्रकारों ने जब साक्षी महाराज से राहुल गांधी के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी अबकी कहीं से एमपी नहीं बनने वाले हैं और हम तो शालीनता से कहेंगे कि राहुल गांधी में अगर ताकत हैं को उन्नाव से चुनाव लड़ने आ जाएं, अगर मैं हार गया तो राजनीति छोड़ दूगा.. राहुल गांधी हार जाएं.. फिर देश छोड़ दें, इटली चले जाएं।” पिछले दिनों राहुल गांधी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘चोर’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था। इस सवाल पर साक्षी महाराज राहुल गांधी और कांग्रेस पर जनकर बरस पड़े। साक्षी महाराज ने कहा, ”राहुल गांधी का पूरा का पूरा खानदान चोर हैं.. नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक… तो चोरों को नजर आते हैं सभी चोर.. अब शाह भी उनको चोर नजर आने लगे.. उनके नाना ने क्या किया.. इंदिरा ने क्या किया.. राजीव ने क्या किया.. किसने क्या नहीं किया.. किस्से छुपा हुआ है कि पूरी की पूरी कांग्रेस चोर हैं.. चोरों का गिरोह है।”

पत्रकारों ने जब राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनावी मैदान में उतारे जाने की संभावनाओं को लेकर सवाल किया तो साक्षी महाराज बोले, ”अब किसी को लॉन्च करें.. कुछ नहीं होने वाला.. मोदी का जलवा कायम हैं.. मोदी 2014 से ज्यादा भारी बहुमत से 2019 में चुनाव जीतकर सरकार बनाने वाले हैं.. तो फिर प्रियंका आ जाओ चाहें वाड्रा आ जाओ.. कोई भी आ जाओ, कोई का असर नहीं पड़ने वाला।” ऐसी खबर भी है कि मीडिया से बातचीत में साक्षी महाराज ने 2019 से पहले अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने की सूरत में बीजेपी छोड़ने की भी बात कही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस मामले में पार्टी नहीं, बल्कि संतों का समर्थन करने की बात कहीं। उन्होंने मांग की कि सरकार तीन तलाक पर जिस तरह अध्यादेश लाई थी उसी तरह मंदिर निर्माण के लिए भी लाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साक्षी महाराज ने कहा कि 3, 4 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में धर्मादेश सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें देश के 5000 धर्माचार्य शामिल होंगे। सरकार अगर संतों की मंदिर निर्माण की मांग नहीं सुनेगी को संत समाज 6 दिसंबर से मंदिर का निर्माण शुरू कर देगा और वह भी कार्यसेवा में शामिल होंगे।