Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद पुलिस अभी तक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को नहीं पकड़ पाई है। माना जा रहा है कि शाइस्ता परवीन माफिया अतीक का साम्राज्य संभालने की कोशिश में जुट गई है। जो अतीक ने अपने अपराधीकरण से पैदा किया था।

चार्टर्ड अकाउंटेंट के संपर्क में है शाइस्ता

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) के अनुसार, शाइस्ता उन संपत्तियों को अपने कब्जे में ले रही है, जिन पर अभी तक अतीक का नाम दर्ज था। शाइस्ता फरारी के बावजूद चार्टर्ड अकाउंटेंट के संपर्क में है। यूपी पुलिस ऐसे चार्टर्ड अकाउंटेंट की तलाश कर रही है, जो अतीक और अशरफ के कालाधन का विवरण रखते थे। अब यही चार्टर्ड अकाउंटेंट शाइस्ता की मदद कर रहे हैं। शाइस्ता अतीक के काले साम्राज्य की पूरी डिटेल मंगवा रही है।

वेश बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा गुड्डू मुस्लिम

वहीं उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी अभी तक यूपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मिली है। उसने पुलिस को चकमा देने के लिए दाढ़ी बढ़ा ली है। इन सबके बावजूद पुलिस गुड्डू मुस्लिम की तलाशी को लेकर छापेमारी कर रही है।

पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की आखिरी बार लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मिली। गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ओडिशा के बारगढ़ में मिली है। पुलिस ने यहां से राजा नाम के युवक को हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ में बताया कि गुड्डू ने पुलिस से बचने के लिए दाढ़ी बढ़ा ली है। गुड्डू झांसी, नाशिक, पुणे और ओडिशा में भी रुका था। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ भाग गया।

जल्द गिरफ्त में होंगे दोनों आरोपी: अमिताभ यश

यूपी पुलिस के एडीजी और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) चीफ अमिताभ यश ने कहा था कि उमेश पाल मर्डर केस में फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगी। साथ ही आरोपी गुड्डू मुस्लिम अब ज्यादा दिन भाग नहीं पाएगा।

मुस्लिम बाहुल्य इलाके में छिपी हो सकती है शाइस्ता

शाइस्ता की तलाश में लगी STF टीम के सदस्यों ने इंडिया टुडे के बताया कि शाइस्ता परवीन की लोकेशन लंबे वक्त से प्रयागराज के ही अलग-अलग इलाकों में मिल रही है। 50 हजार की इनामी महिला प्रयागराज में ही लगातार अपने ठिकाने बदल रही है। सूत्रों की मानें तो प्रयागराज के किसी मुस्लिम बाहुल्य इलाके और किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में ही शाइस्ता ने अपना ठिकाना बनाया हुआ है।