लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी सीट से नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डॉ. रमाशंकर पटेल के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाराणसी के रोहनिया थाने में एक चौकी प्रभारी ने उनके साथ बदसलूकी की और फिर उन्हें थाने से भाग जाने को कह दिया। हालांकि अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने आरोपी चौकी प्रभारी श्रीकांत पांडेय को निलंबित कर दिया है। मामला शुक्रवार (28 जून) देर शाम का है।
सीएम को लिखा था पत्रः रोहनिया थाना क्षेत्र में स्थित गांव दीपापुर के रहने वाले डॉ. पटेल की जमीन को लेकर गांव में विवाद चल रहा था। इसे लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा, जिसके बाद रोहनिया थाने की राजा तालाब चौकी पर उन्हें बुलाया गया। जहां उनके साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया।
ये था जमीन विवादः पटेल के मुताबिक उन्होंने खेमईपुर गांव में जमीन खरीदी थी, जिसकी देखरेख के लिए उन्होंने अपने एक परिचित व्यक्ति को रखा था। उस व्यक्ति की मौत के बाद उसकी बेटी वहां रहने लगी। बाद में जब पटेल ने वहां निर्माण करवाना चाहा तो उस महिला ने जमीन खाली करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पटेल ने प्रशासन की मदद लेने की कोशिश की।
National Hindi News, 29 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
कौन हैं डॉक्टर पटेलः कृषि वैज्ञानिक रहे डॉक्टर रमाशंकर पटेल आईसीएसआर से रिटायर्ड हो चुके हैं। उनका मानना है कि विज्ञान की मदद से ही किसानों की आय बढ़ सकती है। बता दें कि मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का ऐलान किया था। माना जा रहा है कि इस योजना को अंजाम तक पहुंचाने में डॉक्टर पटेल खासी मदद कर सकते हैं।
Bihar News Today, 29 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

