Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाजपा के सभी 17 नवनिर्वाचित महापौरों को उनकी जीत की बधाई दी। इसके सात ही योगी ने उन्हें अपने क्षेत्रों में विकास और सुविधाओं के बारे में लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कहा। सीएम ने उन्हें जनता से जुड़े रहने और लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने की भी सलाह दी।

राज्य के शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में शनिवार को घोषित हुए मेयर पदों पर भाजपा ने अयोध्या, झांसी, गाजियाबाद, बरेली, मथुरा-वृंदावन, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, फिरोजाबाद और सहारनपुर में जीत दर्ज की। पार्टी ने 2017 की तुलना में अपने प्रदर्शन में भी सुधार किया। 2017 में बीजेपी ने मेयर की 16 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की थी।

राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रविवार गोरखपुर का दौरा किया। इस दौरान नवनिर्वाचित महापौर मंगलेश श्रीवास्तव और भाजपा के 42 नगर निगम पार्षदों और नगर पंचायतों के अन्य निर्वाचित अध्यक्षों से मुलाकात की।

सीएम योगी ने महापौरों को दिया भरोसा

एक महापौर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने हमें ईमानदारी से कड़ी मेहनत करने और सरकार की कल्याणकारी परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए कहा। उन्होंने हमें जनता के बीच वक्त बिताने और उनसे जुड़े रहने के लिए कहा है। महापौरों ने चुनाव अभियान के दौरान और चुनाव से पहले शहरों में नई परियोजनाओं के विकास के समर्थन के लिए सीएम योगी का धन्यवाद किया था। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महापौरों को आश्वासन भी दिया है। योगी ने महापौरों से कि उन्हें कल्याण और विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में मिली प्रचंड और ऐतिहासिक विजय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन का परिणाम बताया था। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे विराट विजय बताते हुए डबल इंजन सरकार के सुशासन, विकास और भयमुक्त वातावरण को मिला जनादेश बताया।

बीजेपी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की

सीएम योगी ने टीम यूपी को बधाई देते हुए कहा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के समन्वय, प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने अब तक की सबसे बड़ी विजय हासिल की है। यूपी निकाय चुनाव में 17 महापौर, नगर निगमों में 1,420 नगर पार्षद, 199 अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद के 5,327 सदस्य, 544 अध्यक्ष और नगर पंचायत के 7,177 सदस्य चुने गए हैं।