UP Nikay Chunav 2023: अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर जहां सियासी दलों के नेता योगी सरकार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर योगी के विधायक राजीव गुबंर सिंह इसको सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं। भाजपा विधायक के बयान सेअब सियासी तूफान मचा हुआ है। भाजपा विधायक ने यह बयान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में निकाय चुनाव के दौरान दिया है। जिसमें वो अतीक-अशरफ की हत्या को योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। भाजपा नेता राजीव गुंबर का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बीजेपी विधायक राजीव गुंबर का वीडियो वायरल
यूपी के सहारनपुर में नगर निकाय चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार कार्यक्रम में नगर सीट बीजेपी विधायक राजीव गुंबर ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरा। गुंबर ने कहा, ‘जिस तरह अतीक और अशरफ को ऊपर पहुंचाया साथियों उसी तरीके से अब शहर के गुंडों को बाहर भगाना है और बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह को जिताना है। भाजपा विधायक राजीव गुंबर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के अलावा कई सीटों पर रालोद ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन के साथियों के साथ मैदान में है।
15 अप्रैल को अतीक-अशरफ की हत्या
15 अप्रैल, 2023 को प्रयागराज में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उसके बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसको लेकर विपक्ष योगी सरकार पर सवाल खड़े रहा है। हत्या के बाद से कांग्रेस, सपा, बसपा और टीएमसी समेत तमाम विपक्षी पार्टियां राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए थे। वहीं राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने तो यहां तक कहा था कि असद को मारने की क्या जरूरत थी?
वहीं भाजपा नेताओं ने भी इस हत्याकांड को चुनावी मुद्दा बनान शुरू कर दिया है। बीते 15 अप्रैल को प्रयागराज में काल्विन अस्पताल से बाहर आते ही अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब पुलिस ने तीनों हत्या के आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इन आरोपियों को कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। तीनों हत्यारोपी यूपी के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, लेकिन इन सबके बीच माफिया ब्रदर्स की हत्या का मामला अब सियासी रूप से जोर पकड़े हुए है।