BJP UP Campaign: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले भाजपा की राज्य इकाई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। इसको लेकर भाजपा की तरफ से एक वीडियो जारी किया है। जिसमें अखिलेश यादव को अतीक और मुख्तार अंसारी के रक्षक के तौर पर पेश किया गया है। वीडियो साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे का भी जिक्र किया गया है।

वीडियो को यूपी बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी किया है। वीडियो में शीर्षक दिया गया, ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…’ इस वीडियो में अपराधी अखिलेश से सत्ता में आने की गुहार लगा रहे हैं। यूपी बीजेपी के तरफ से जारी किए गए 4.24 मिनट के वीडियो में अखिलेश को टोपी पहने हुए दिखाया गया है। उनके साथ प्रयागराज में मारे गए पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ उनकी पुरानी तस्वीरों को दर्शाया गया है। मुख्तार अंसारी जो इस वक्त जेल में हैं उनको भी इस गाने में दिखाया गया है।

वीडियो में मुजफ्फरनगर दंगा से लेकर जेपी के आदर्शों को जिक्र

वीडियो में गाने के साथ फिल्माया गया है- गुंडे पुकारते हैं, अखिलेश आइए…दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए…मुजफ्फरनगर का दंगा गुलजार तुम से था…मुख्तार और अतीक का उद्धार तुमसे था…अपराधियों को नेता बनाया तुमने था…गौरव और सचिन को मरवाया तुमने था…दंगों में यूपी को वापस जलाइए… तुमने अपराधियों को राजनीतिक नेता बना दिया, तुमने गौरव और सचिन को मरवा दिया…आओ, और यूपी को फिर से जलाइए।

गौरव और सचिन की हत्या की हत्या के बाद साल 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगे भड़क गए थे। जब अखिलेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। अखिलेश पर छेड़खानी करने वालों को सम्मान देने का आरोप लगाते हुए वीडियो में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की तस्वीर दिखाई गई हैं, जो वर्तमान में बलात्कार और जबरन वसूली के मामले में जेल में हैं।

भाजपा ने अपने इस वीडियो के माध्यम से अखिलेश पर अपने पिता मुलायम सिंह यादव और जय प्रकाश नारायण के आदर्शों का पालन करने के सपने को “चकनाचूर” करने का आरोप लगाया। वीडियो में दिखाया गया है- यूपी को जिसने लूटा, वो नेता तुम ही हो…जेपी के सपने तोड़े वो बेटा तुम ही हो…।

अखिलेश को नकली समाजवाद का चेहरा बताते हुए भाजपा का प्रचार गीत लोगों को चेतावनी देता है कि अगर सपा सत्ता में आई तो वह फिर से राम भक्तों पर गोली चलाने का आदेश देगी। वीडियो में सैफई का भी जिक्र किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सैफई में फिर नाच और गाना कराइए…गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…वीडियो में अखिलेश के साथ सपा नेता आजम खान को भी दिखाया गया है।

बीजेपी चरित्र हनन की संस्था में बदल गई: शिवपाल यादव

भाजपा के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा की भाषा अब सड़क छाप लफंगों की तरह हो गई है। बीजेपी चरित्र हनन की संस्था में बदल गई है। शिवपाल ने कहा कि लोकतंत्र, समानता और एकता का मूल्य समाजवादी पार्टी में गहराई से निहित है। तमाम जुल्म और साजिशों के बावजूद हम खड़े रहेंगे। शिवपाल ने हिंदी में ट्वीट किया, यह लोग हैं, जो अखिलेश को राज्य में खुशी और विकास लाने के लिए देख रहे हैं।

भाजपा ने बाद में दिन में एक और वीडियो जारी किया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर से शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया और अपराधी अतीत की बातें हैं।