Nagar Nikay Election in Uttar Pradesh: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों के नोटिफिकेशन पर मंगलवार तक के लिए रोक लगा दी है। मामले की सुनवाई मंगलवार (13 दिसंबर 2022) को हाई कोर्ट में होगी। राज्य सरकार पर नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया हमें लगता है कि अगर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई प्रक्रिया को अपनाना चाहती तो 5 दिसंबर 2022 को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में ओबीसी सीटों को शामिल नहीं किया जाता। ओबीसी सीटों को तभी अधिसूचित किया जा सकता है जब ट्रिपल टेस्ट की औपचारिकता को पूरा कर लिया जाए।
Allahabad High Court ने सरकार से मांगा जवाब
इसके साथ ही कोर्ट ने चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के मुद्दे पर दाखिल की गई याचिका पर सरकार से जवाब मांगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सरकार जवाब मांगा है। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में ओबीसी को आरक्षण देने के नियमों का पूरा ब्यौरा कल पेश किया जाएगा, जिसके बाद मामले की सुनवाई होगी।
कई याचिकाकार्ताओं ने अलग-अलग याचिका दायर कर उत्तर प्रदेश सरकार पर नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप लगाया है। याचिकाकार्ताओं की ओर से दलील दी गई कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल सुरेश महाजन के मामले में दिये गये निर्णय में साफ तौर पर आदेश दिया था कि स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण जारी करने से पहले ट्रिपल टेस्ट किया जाएगा। साथ ही अगर ट्रिपल टेस्ट की औपचारिकता नहीं की जा सकी तो एससी और एसटी सीटों के अलावा बाकी सभी सीटों को सामान्य सीट घोषित करते हुए चुनाव कराए जाएंगे।
UP में जल्द हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2022)
अटकलें लगाई जा रही थीं कि जल्द ही यूपी नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। दरअसल, 17 सीटों में से नगर निगम में मेयर पद के लिए 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं। इन दो सीटों में एक सीट महिला के लिए रिजर्व की गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश नगर निगम में 4 सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। इसमें दो सीटें महिला के लिए रिजर्व रखी गई हैं।