उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रेप पीड़िता के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी से बवाल मच गया है। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी से निलंबित चिन्मयानंद की करतूत को लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ पदयात्रा निकाल रहे थे। पुलिस ने हिरासत में लिया तो कांग्रेस नेता भड़क गए। गिरप्तार नेताओं में जितिन प्रसाद भी भी शामिल हैं। कांग्रेस ने हिरासत में लिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि यह उत्तर प्रदेश है, कश्मीर नहीं।

‘प्रशासन ने नहीं दी पदयात्रा की अनुमति’: जितिन प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस शाहजहांपुर रेप पीड़िता की दुर्दशा को सामने लाना चाहती है, इसीलिए पदयात्रा निकाली जा रही थी लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। मुझे बताइये इसमें कौन-से कानून का उल्लंघन हो रहा था? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी उत्तर प्रदेश कश्मीर नहीं बना है। मैं हिरासत में हूं।’

पार्टी ऑफिस पर प्रदर्शन करने वाले भी पकड़े गएः प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कांग्रेस जिला कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे नेताओं-कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है। बता दें कि बीते दिनों बीजेपी के चिन्मयानंद पर एक छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद कई दिनों तक नाटकीय घटनाक्रम चला और आखिर में चिन्मयानंद की गिरफ्तारी हो गई, बीजेपी ने भी पार्टी से निलंबित करने का दावा किया।

National Hindi News, 30 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

https://youtu.be/alVpwt5wmEY

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सोमवार (30 सितंबर) को कहा, ‘स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा को न्याय दिलाने के मकसद से निकाली जा रही पदयात्रा को प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है और पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। यूपी में बलात्कार से पीड़ित लड़की को डराने-धमकाने वाले अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है । बीजेपी सरकार शाहजहांपुर की बेटी के लिए न्याय मांगने की आवाज को दबाना चाहती है।’