पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों पर मंगलवार को मोर्टार के गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने आज (मंगलवार) सुबह करीब पौने आठ बजे पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में बिना की उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।’’ पुंछ में पाकिस्तानी बलों की गोलीबारी में रविवार को छह लोग घायल हो गए थे।
भाजपा महासचिव राम माधव ने सोमवार को कहा कि संविधान का अनुच्छेद 370 जब प्रभावी था, उसने जम्मू कश्मीर के निवासियों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित किया। इसके साथ ही माधव ने कहा कि विवादास्पद प्रावधान को मोदी सरकार द्वारा “लोकतांत्रिक” तरीके से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि 1950 के दशक में जब यह मुद्दा चर्चा में आया तो कांग्रेस की पूरी कार्यसमिति ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने के प्रस्ताव पर विरोध जताया था।
National Hindi News, 01 October 2019 Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
गुजरात के बनासकांठा में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि यहां बस पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 से ज्यादा मुसाफिर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग अंबाजी मंदिर में देवी दर्शन के बाद लौट रहे थे। उस दौरान यह हादसा हुआ।
केंद्रीय राज्य पशुधन विकास मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी ने सोमवार को वैज्ञानिकों को सुझाव दिया कि वे मंगल में जीवन पर अनुसंधान करने की बजाय जीवन में मंगल है कि नहीं इस पर अनुसंधान करें।
शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला के साथ कथित रूप से छेड़खानी करने और उस पर हमला करने पर 24 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को अहसास दिलाया कि आतंकवाद किसी एक देश के लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व, इंसानियत और इस्लाम के लिए चुनौती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वर्ल्ड रिसोर्सिस इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूआरआई) के सीईओ ओ पी अग्रवाल से मुलाकात की और यातायात सुगम करने तथा वायु प्रदूषण कम करने के लिहाज से यहां दफ्तरों में कामकाज के समय को भिन्न भिन्न पालियों में बदलने के विषय पर उनसे चर्चा की।
जम्मू-कश्मीर में ‘कोई प्रतिबंध नहीं होने’ से जुड़े गृहमंत्री अमित शाह के बयान के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में सबकुछ ठीक नहीं है और इस ‘सरकार निर्मित आपदा’ (गर्वन्मेंट मेड डिजास्टर) ने कारोबार खत्म कर दिया है और लाखों लोग भूखमरी के कगार पर हैं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा अपने इस बयान को लेकर सोमवार को विपक्ष के निशाने पर आ गये कि वह नट की तरह तनी हुई रस्सी से गुजर रहे हैं। कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री से कहा कि यदि वह सरकार नहीं चला सकते, तो इस्तीफा दे दें। जद(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा के प्रशासन पर बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने में विफल होने का आरोप लगाया और कहा कि लोग उन्हें नीचे गिरा देंगे।
कासरगोड में इस साल की शुरूआत में युवक कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या के मामले में पुलिस जांच पर अप्रसन्नता जताते हुए केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को सीबीआई जांच का आदेश दिया, वहीं कांग्रेस और भाजपा ने इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग की।
बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस पद पर विराजमान होने से पहले से ही दुर्गा पूजा उत्सव से गहरा लगाव रहा है और यही कारण है कि वह पूजा का उद्घाटन कर रही है, लेकिन उसने आश्चर्य प्रकट किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके लिए कोलकाता को क्यों चुना है ।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने जम्मू कश्मीर के छात्रों के लिए दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में बताया ।
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की।
Jammu & Kashmir: कथित तौर पर सेना की वर्दी में आए एक युवक द्वारा बुजुर्ग से मोबाइल छीने जाने के बाद सुरक्षा बलों ने कॉम्बिंग ऑपरेशन लॉन्च किया है। यह ऑपरेशन जम्मू के रामबन स्थित बटोट गांव के त्रिंगला में हुई घटना के बाद शुरू किया गया।
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर की ओपनिंग के लिए पाकिस्तान का न्योता स्वीकार नहीं करेंगे।
हाई कोर्ट ने सोमवार को गुजरात सरकार को निर्देश दिया कि 2002 के दंगों के दौरान बलात्कार की शिकार हुई बिल्किस बानो को दो सप्ताह के भीतर 50 लाख रुपए मुआवजा, नौकरी और रहने के लिए आवास दिया जाए। बता दें कि घटना के वक्त वह 5 महीने की गर्भवती थीं। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगाई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने गुजरात सरकार से सवाल किया कि शीर्ष अदालत के 23 अप्रैल के आदेश के बावजूद उसने अभी तक बिल्किस बानो को मुआवजा, नौकरी और आवास क्यों नहीं दिया?
चिन्मयानंद प्रकरण में सोमवार को पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित शाहजहांपुर से लखनऊ तक पैदल मार्च से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष कौशल मिश्रा को नजरबंद कर दिया गया है और पार्टी विधानमंडल दल के नेता समेत 82 पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में विशेष जांच दल द्वारा पीड़िता की ओर से चिन्मयानंद के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज ना करके पीड़िता को ही जेल भेज दिया गया है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित लखनऊ तक पैदल यात्रा से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
उच्चतम न्यायालय ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्मंत्री फारूक अब्दुल्ला को शीर्ष अदालत में पेश करने के लिये दायर याचिका पर आगे विचार करने से सोमवार को इनकार कर दिया। न्यायालय ने एमडीएमके नेता वाइको से कहा कि उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत अब्दुल्ला को हिरासत मे लेने के आदेश को चुनौती देनी होगी।
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित संघर्ष विराम उल्लंघनों के विरोध में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है। पाकिस्तान ने दावा किया कि इसमें 13 साल के लड़के समेत दो लोगों की जान चली गई। विदेश कार्यालय ने बताया कि दक्षिण एशिया और दक्षेस के महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया को तलब किया है और 28 तथा 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा पर ‘‘बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन’’ की निंदा की है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार सुबह एक निजी बस के सड़क से फिसल जाने से करीब 22 लोग घायल हो गए। जिला अधिकारी ने बताया कि हादसा पालमपुर उपमंडल में परौरा के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। बस में बाराती सवार थे। उन्होंने बताया कि बस फिसलकर सड़क से 15 फुट नीचे गिरी और एक पेड़ से टकरा गई।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यहां कहा कि झारखंड देश के चालीस प्रतिशत खनिजों से भरापूरा तो है ही, बल्कि यहां की मानवीय प्रतिभा भी अप्रतिम है क्योंकि यहीं से परमवीर चक्र विजेता शहीद एल्बर्ट एक्का, क्रिकेट की दुनिया के अनमोल हीरे महेन्द्र सिंह धोनी, हॉकी टीम के कप्तान जयपाल सिंह मुंडा और तीरंदाज दीपिका कुमारी जैसी विश्व प्रतिभाओं ने भी जन्म लिया है। रांची विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षान्त समारोह में अपने दीक्षान्त भाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यह कहा।
स्वामी चिन्मयांनद के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा से पहले उसके कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिए किसी भी हद गिर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि लड़की की आवाज जितनी दबाई जाएगी, न्याय की मांग उतनी ही बुलंद होती रहेगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन-चार दिन में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इससे उमस में कमी और वायु गुणवत्ता के ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अगले तीन से चार दिन में बारिश होने की संभावना है, जिससे उमस में कमी और वायु गुणवत्ता में सुधार आ सकता है।
वैश्विक शेयर बाजार में सुस्त रुख के बीच वाहन , धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 314 अंक गिर गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 314.27 अंक यानी 0.81 प्रतिशत गिरकर 38,508.30 अंक पर आ गया। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 90.80 अंक यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 11,421.60 अंक पर आ गया।
चिन्मयानंद प्रकरण में सोमवार को पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित शाहजहांपुर से लखनऊ तक पैदल मार्च से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष कौशल मिश्रा को नजरबंद कर दिया गया है और पार्टी विधानमंडल दल के नेता समेत 82 पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
ट्रेड वॉर को सुलझाने की कोशिशों के बीच चीन के कारखाना क्षेत्र की गतिविधियों में सितंबर महीने में सुधार देखा गया है। एक उद्योग समूह और एक बिजनेस पत्रिका की ओर से जारी अलग – अलग सर्वेक्षणों में गतिविधियों में सुधार दर्शाया गया है। चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड पर्चेंिजग ने कहा कि पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) अगस्त में 49.5 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 49.8 प्रतिशत हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि विश्व की भारत से बहुत उम्मीदें हैं और उनकी सरकार देश को ‘महानता’ के उस रास्ते पर ले जाएगी जहां वह पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस साल लोकसभा चुनाव में सत्ता में फिर से आने के बाद तमिलनाडु के पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान को दोहराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के नवोन्मेष पारिस्थितिकी तंत्र की सराहना की और कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर उपयोग हो सकने वाले समाधान मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने कहा कि स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा और अनुसंधान तक, एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र पैदा किया जा रहा है जो नवोन्मेष का माध्यम बन गया है। देश तीन शीर्ष स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक है।
नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 88 के पास अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को पार्क में फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि सोमवार सुबह पवन पुत्र अनोखे लाल ने थाना फेस-2 पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर 88 के पास पार्क में एक शव पड़ा है। उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं, तथा गले में अंगौछे का फंदा पड़ा है।
सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि वह पत्रकार जमाल खशोगी की निर्मम हत्या की ‘‘पूरी जिम्मेदारी’’ लेते हैं लेकिन इस बात से इनकार किया कि उन्होंने इस हत्या के आदेश दिए थे। सलमान (34) ने रविवार को प्रसारित हुए ‘‘60 मिनट’’ के एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह जघन्य अपराध था लेकिन सऊदी अरब का नेता होने के नाते मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं खासतौर से इस बात की कि सऊदी अरब सरकार के लिए काम करने वाले लोगों ने इसे अंजाम दिया।’’
भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम यहां सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में सातवें स्थान पर रही। मोहम्मद अनस, वीके विसमया, जिस्रा मैथ्यू और टाम निर्मल नोह की टीम ने तीन मिनट 15 . 77 सेकेंड के समय के साथ रविवार को आठ टीमों के फाइनल में सातवें स्थान हासिल किया।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सिंधावली रेलवे क्रॉसिंग के निकट बीएससी अंतिम वर्ष के एक छात्र ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि छात्र की पहचान परवेश (25) के रूप में की गई है। उसने रविवार को आत्महत्या की।
भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने खुले में शौच की हकीकत जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रेन से यात्रा करने का अनुरोध किया। विश्वम ने कहा कि खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो रहा है। अगर पीएम मोदी इस अभियान की हकीकत जानना चाहते हैं तो वह सुबह के वक्त ट्रेन से उत्तर भारत के किसी राज्य की यात्रा करें। विश्वम ने मध्य प्रदेश में खुले में शौच करने को लेकर 2 दलित बच्चों की कथित तौर पर पिटाई से मौत होने के बाद यह बात कही।
पंजाब पुलिस ने वायुसेना के कॉर्पोरल विपिन शुक्ला के हत्याकांड मामले में तीसरे आरोपी को रविवार को दुबई जाने की कोशिश करते समय मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शशि भूषण को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा उसके दस्तावेजों की जांच के दौरान उसे पकड़ा गया और बंिठडा पुलिस को इसकी सूचना दी गई और उसे गिफ्तार कर लिया गया।’’
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने रविवार को दुष्यंत चौटाला नीत जननायक जनता पार्टी (जजपा) में शामिल होने के बाद कहा कि वह हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। तेज बहादुर को बीएसएफ जवानों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में शिकायत करते हुए एक वीडियो पोस्ट करने के बाद 2017 में बर्खास्त कर दिया गया था।
यूनान के लेस्बोस द्वीप स्थित शरणार्थी शिविर में आग लगने से कम से कम दो लोगों की जान चली गई और इसके बाद शिविर में हिंसा भड़क गई। समाचार एजेंसी ‘एथेंस’ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि एक महिला और एक बच्चे की मोरिया शिविर में जान चली गई। शिविर में क्षमता से अधिक शरणार्थी रह रहे हैं। उसने कहा कि महिला के शव को द्वीप के एक अस्पताल में ले जाया गया जबकि बच्चे का शव प्रवासियों ने अधिकारियों को सौंप दिया है।