उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल मच गया है। पुलिस सिपाही पर आरोप हैं कि उसने मंदिर में फोटो खीच कर हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल ये सिपाही गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाने में पोस्टेड था। इसी दौरान उसी तैनाती बीते श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर एक मंदिर में की गई।

आरोपी पुलिस सिपाही सोहेल खान जन्माष्टमी के दिन मंदिर में एक सेल्फी खींची और वॉट्सऐप स्टेटस लगाया। उसने स्टेटस के दौरान जिस म्यूजिक का प्रयोग किया वहीं विवाद की असली वजह बना। म्यूजिक से पता चल रहा है कि अल्लाह के अलावा कोई और इबादत के लायक नहीं है।

पुलिस की आड़ कर रहा इस्लाम का खेल

सिपाही के सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई तुरंत विरोध होना शुरू हो गया। हिंदू संगठनों ने इसका जबरदस्त विरोध करना शुरू कर दिया। हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘यह सिपाही सोहेल खान मंदिर में खड़ा होकर वीडियो बनाता है और कहता है अल्लाह ही है और कोई इबादत के लायक नहीं है। इसका मतलब केवल यह है पुलिस की वर्दी में यह केवल इस्लाम का कार्य कर रहा है। इस पर तुरन्त योगी जी संज्ञान लें क्योंकि ऐसे जेहादी पुलिस में नहीं रहने चाहिए यह जहां रहेंगे वहीं सरकारी पद का दुरुपयोग करेंगे।’

मदरसा बोर्ड को खत्म करने की बात… उत्तराखंड में नए शिक्षा बिल को लेकर क्यों छिड़ा विवाद?

इस मामले को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने जांच की बात कही। एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जानकारी मिलते ही सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया गया है और उसपर विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। वहीं इसके बाद पिंकी चौधरी ने कहा कि अभी ये सिपाही केवल लाइन हाज़िर हुआ है। इससे ये काम नहीं चलेगा। उसने सीएम योगी से कार्रवाई की मांग की है।