उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने स्टार प्रचारकों की अगली लिस्ट जारी कर दी है। सपा की इस लिस्ट में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का भी नाम है। शिवपाल के अलावा इस लिस्ट में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को भी जगह मिली है। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। 23 तारीख को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।

शिवपाल का नाम नही था शुरुवाती चरणों में: उत्तर प्रदेश में शुरुआती तीन चरणों के चुनाव में सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव का नाम नहीं था। इसको लेकर बीजेपी के नेता समाजवादी पार्टी पर निशाना भी साधते रहते थे कि अखिलेश ने चाचा को ही किनारे लगा दिया। हालांकि अब अगले 4 चरणों के लिए शिवपाल सिंह यादव का नाम सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हो गया है और अब उन्हें हेलीकॉप्टर मिलेगा और वह चुनाव प्रचार करेंगे।

तीसरे चरण में इटावा, मैनपुरी, औरैया और कन्नौज समेत 16 जिलों में वोटिंग थी और सपा के कद्दावर नेता रहे शिवपाल यादव का नाम पूर्व में जारी हुए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नही था। जब से समाजवादी पार्टी का गठन हुआ है तब से ही शिवपाल यादव सपा के स्टार प्रचारक रहे थे। 2017 में जब यादव परिवार में विवाद की खबरें सामने आई थी, तब लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था।

वहीं समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है। डिंपल यादव भी अभी तक चुनाव प्रचार से दूर थीं। लोगों में चर्चा थी कि मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहू अपर्णा यादव बीजेपी के लिए जब सक्रिय रुप से प्रचार कर रही हैं, ऐसे में डिंपल यादव ने प्रचार से दूरी क्यों बनाई हुई है? सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट है पार्टी के फाउंडर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, किरणमय नंदा, डिंपल यादव, स्वामी प्रसाद मौर्या, नरेश उत्तम पटेल, राम गोविंद चौधरी, इंद्रजीत सरोज, जगदीश कुशवाहा, संजय चौहान समेत 30 नेताओं के नाम है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। जबकि 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे।