UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस मंत्रिमंडल विस्तार को काफी अहम माना जा रहा है। लगातार इसकी डेट आगे बढ़ती जा रही है। हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे और मंगलवार रात उनकी राज्यपाल के साथ मुलाकात के बाद अब तय माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि दिवाली से पहले 10 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा।

ये नेता ले सकते हैं शपथ

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान का नाम लगातार चर्चा में हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों को नाम को लेकर हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में भी सहमति बन गई है। इन नेताओं को लखनऊ पहुंचने के लिए भी कहा गया है। हालांकि दोनों की नेताओं की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

भाजपा के सूत्रों के मुताबिक सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली में भाजपा नेतृत्व पर दबाव बनाया है। जुलाई में राजभर ने एनडीए में शामिल होने की घोषणा की थी। उसके बाद से वह मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए कई बार दिल्ली दरबार में बात कर चुके हैं।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। हालांकि इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया। इसके बाद से कयास लगाए जा सकते हैं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सबकुछ फाइनल हो गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि यूपी में कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया जा सकता है।