UP Bypolls: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने मीरापुर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने मीरापुर सीट से सुम्बुल राणा को मैदान में उतारा है। इससे पहले सपा छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। वहीं भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उपचुनाव की तारीखों को बदलने की मांग की है।
बीजेपी यूपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी जाए। भाजपा ने लेटर में लिखा है यूपी में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व और पूजा का धार्मिक महत्व है, 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है और बडी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और पूजा करने क लिए जाते हैं।
भाजपा ने अपने पत्र में आगे तर्क देते हुए कहा कि इसके साथ ही कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद औश्र प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला में प्रतिभाग एंव पूजन के लिए लोग 3-4 दिन पहले ही चले जाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के कारण बहुसंख्या मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे और आयोग का भी मानना है कि प्रत्येक मतदाता का शत-प्रतिशत मतदान कराया जाये, ऐसी स्थिति में शत-प्रतिशत मतदान संभव नहीं है, इसलिए उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर करना समीचीन होगा।
खट्टर को BJP ने CM पद से क्यों हटाया? अनिल विज ने बताई बड़ी वजह
समाजवादी पार्टी ने पिछले सप्ताह बुधवार को छह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। सपा ने करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ विधानसभा सीट से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया था।
कब होगा उपचुनाव
जबकि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट में से नौ सीट पर होने वाले उपचुनाव की मंगलवार को घोषणा कर दी। निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा सीट करहल, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, खैर, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, मझवा और फूलपुर के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा तथा 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी।
यूपी उपचुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन के संकेत दिए हैं,लेकिन अभी तक दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बात नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो सीट शेयरिंग पर पार्टी हाईकमान बात कर रहा है। एक से दो दिन में ऐलान होने की संभावना है।