उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां साहिबाबाद पुलिस स्टेशन में चोरों ने सेंधमारी कर दी। हैरान कर देने वाली यह रही कि इस घटना के बारे में अधिकारियों को लगभग डेढ़ दिन तक पता ही नहीं चला। बताया जा रहा है कि यहां चोरों के एक गिरोह ने थाना परिसर में सेंध लगाकर मालखाने (सामान रखने के लिए बनाया गया भंडार) से कई सामान चोरी कर भाग गए। फिलहाल इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

ये सामान किए गए चोरीः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिबाबाद पुलिस स्टेशन के मालखाने से चुराए गए सामानों की लिस्ट में 90 बड़े और छोटे साइज की बैटरियां, दो गैस सिलेंडर, जब्त मोबाइल फोन, चार हाई डेफिनिशन सीसीटीवी, एक ‘जुगाड़’ वाहन (एक पुराने स्कूटर इंजन द्वारा संचालित) है जिसमें एक ट्रॉली लगी है, स्टेशन कॉम्प्लेक्स में खड़ी हुंडई एसेंट और होंडा सिटी कारों के एसेसरीज गायब हैं।

20 मई को घटना का पता चलाः स्टोर के इंचार्ज को 20 मई (रविवार) की सुबह घटना के बारे में पता चला जब उन्होंने देखा कि मालखाने का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद घटना की जानकारी स्टेशन परिसर कॉम्पलेक्स में मौजूद कांस्टेबल और स्थानीय माली को दी गई। शिकायत करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया,’जब हमने दरवाजा खोला, तो हमें कुछ सामान गायब मिला। रजिस्टर के साथ मिलान करने के बाद गायब सामान की पूरी लिस्ट बनाई गई। जानकारी के मुताबिक चोर 18 और 19 मई की दरम्यान रात को मालखाना से आइटम लेकर फरार हो गए।’

National Hindi News, 22 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने दर्ज की एफआईआरः पुलिस अधिकारियों ने बाद में सोमवार (20 मई) को दोपहर 2.55 बजे साहिबाबाद पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई। आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत एफआईआर दर्ज की गई

चोरी का कुछ सामान बरामदः सर्किल ऑफिसर डॉ राकेश मिश्रा ने कहा, ‘दो महिलाओं को चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और कुछ सामान भी बरामद किया गया है। हम इस मामले में और पूछताछ करेंगे। इस घटना के पीछे और लोगों का भी हाथ हो सकता है। चोरों द्वारा सामान कुछ समय के अंतराल के दौरान चुराया गया होगा। थाने के मुख्य द्वार पर कुछ खुदाई का काम चल रहा था और एक साइड की एंट्री खोली गई थी। यह संभव है कि सामान को साइड एंट्री से ले जाया गया था। हमारे पास इस समय कम पुलिसकर्मी है क्योंकि वे सभी वे चुनाव की ड्यूटियों में व्यस्त हैं।’