उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा कथित रूप से मंदिर में घुसकर शिवलिंग को अपवित्र करने का मामला सामने आया है। एक टीवी चैनल ने इस खबर को ट्वीट कर बुलंदशहर पुलिस से घटना की जानकारी मांगी। इस पर बुलंदशहर पुलिस ने ट्वीट कर मामले में आरोपी के गिरफ्तार होने की जानकारी दी।
खबर को बुलंदशहर पुलिस, यूपी के मुख्यमंत्री, भारत के गृह मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया गया था। इस पर जवाब देते हुए बुलंदशहर पुलिस ने लिखा, ‘उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0-287/19 धारा 295,153ए भादवि बनाम इरशाद उर्फ ईरानी पंजीकृत है। तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है।’ न्यूज चैनल ने घटना की जानकारी के साथ ही स्थानीय लोगों से जुड़ा एक वीडियो भी ट्वीट किया।
वीडियो में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना जहांगीराबाद में पुरानी अनाज मंडी स्थित प्राचीन मंदिर की है। इस मामले में इरशाद उर्फ इरानी पर मंदिर को अपवित्र करने का आरोप है। युवक रोज मंदिर के चक्कर काटता था। उसे लोगों ने मंदिर को अपवित्र करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है। यूपी पुलिस के ट्वीट के बाद लोगों ने काफी रोष में प्रतिक्रियाएं व्यक्त की।
अब महादेव के मंदिर में घुस पर शिवलिंग पर किया गया पेशाब.
बुलन्दशहर में पवित्र श्रावण माह में जहां चढ़ाया जाना था जल उसी में घुस कर शिवलिंग पर किया पेशाब.@bulandshahrpol @adgzonemeerut @myogiadityanath @dgpup @HMOIndia @AmitShahOffice @AmitShah @narendramodi @CMOfficeUP pic.twitter.com/35taYfqEwW
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) July 6, 2019
एक यूजर @Anupama7811 ने लिखा, ‘पुलिस और फिर कोर्ट हिंदू समाज का आक्रोश शांत करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं।समय लगा कर केस चलाते हैं ताकि इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले भी सुरक्षित रहे और बेल पर छूट कर फिर से नफरत फैला सकें।’ एक अन्य यूजर @shailendradi ने लिखा, ‘ऐसी सीख कौन दे रहा है इसका खुलासा होना चाहिए। पिछले कुछ समय से हिंदू मंदिरों के साथ ऐसी घटनाएं तेजी से हो रही हैं जैसे कोई पूर्वनियोजित साजिश हो रही है।’
वहीं एक अन्य यूजर ने पूरी व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा किया। यूजर @4121tripathi ने लिखा, ‘निरंतर ऐसी घटनाओं का होना यह दर्शाता है कि कार्यपालिका अपने दायित्व का निर्वाह ठीक ढंग से नहीं कर रही है। धर्म विशेष के खिलाफ हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये अभी तक क्या कदम उठाये गये हैं। अगर कार्यपालिका अपने कर्तव्य निर्वहन मे सक्षम नहीं है तो क्या जनता उसका दायित्व पूरा करे।ट

