महाकुंभ का आज 15वां दिन है। देश और दुनिया भर से हर रोज लाखों लोग महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं। अब तक महाकुंभ में 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंच कर पवित्र संगम में डुबकी लगाई है। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। कल गणतंत्र दिवस के मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव महाकुंभ मेले पहुंचे थे। जहां उन्होंने त्रिवेणी के पवित्र संगम में डुबकी लगाई।
यूपी के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश भर में ठिठुरन बढ़ सकती है। हालांकि मौनी अमावस्या पर मौसम साफ रहने का अनुमान है।
आध्यात्मिक नगरी काशी में श्रीराम कथा मराठी में सुनाई जाएगी। पहली मार्च से इसका आयोजन होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। दूरदराज से आने वाले संतों और भक्तों का सम्मान भी होगा। इसका आमंत्रण पीएम मोदी और सीएम योगी को भी गया है।
आगरा के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव गढ़कापुरा में बस हाईटेंशन लाइन में करंट फैल गया। इसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
संगम की रेती पर सनातन बोर्ड के गठन के सवाल पर साधु-संत दो फाड़ हो गए हैं। महाकुंभ में धर्म संसद बुलाने का आह्वान करने वाले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने सोमवार को ऐन वक्त पर इससे किनारा कर लिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी सोनल शाह के साथ स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज और अन्य संतों से मुलाकात की। इस दौरान स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर उनको आशीर्वाद दिया।
महाकुंभ में स्नान और पूजा-अर्चना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि पवित्र त्रिवेणी संगम पर सामाजिक समरसता और सद्भाव के प्रतीक ‘महाकुंभ’ में पूज्य संतजनों के सान्निध्य में स्नान कर अभिभूत और भावविभोर हूं। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती से सभी के कल्याण की कामना करता हूं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में स्वामी अवधेशानंद आश्रम में पहुंचे। यहां सभी ने जल पान आदि किया। सीएम योगी ने योगगुरू स्वामी रामदेव के साथ योगाभ्यास भी किया।
महाकुंभ में धर्म संसद शुरू हो गई है। धर्म संसद के तहत सभी संतों की सनातन बोर्ड की मांग है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में 'अक्षय वट' की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है, "अमित शाह सनातन धर्म के गौरव हैं। महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है। यह सनातन युग का 'गौरव-काल' है।"
प्रयागराज संगम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके बेटे और आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी स्नान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
गृह मंत्री अमित शाह ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संगम में स्नान किया है।
देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में धर्म संसद आज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुलाई जा रही है। इस धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन को लेकर बातचीत होने वाली है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में अरैल घाट पहुंच गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अब कुछ देर में पवित्र संगम में स्नान करेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद हैं।
अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा हैं, "प्रयागराज महाकुंभ में एक ऐतिहासिक क्षण का इंतजार है, जहां करोड़ों लोग सनातन धर्म के प्रति समर्पण में एकजुट होंगे। 27 जनवरी को स्वामी देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के मार्गदर्शन में, सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए एक आंदोलन किया जाएगा। यह हमारे मंदिरों, गुरुकुलों और गौशालाओं की रक्षा के लिए है। आइए, शांति सेवा शिविर, प्रयागराज में हमारे साथ जुड़ें और इस सार्थक यात्रा का हिस्सा बनें।''
मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है, ''यह सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य की बात है कि 144 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है। सनातन के गठन पर चर्चा के लिए 27 जनवरी को देवकी नंदन ठाकुर जी की अध्यक्षता में वहां धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है।”
गृह मंत्री अमित शाह संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं।
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लोगों ने सीएम योगी के समर्थन करने की अपील की है।
प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में योग गुरु बाबा रामदेव मुफ्त योग चिकित्सा और ध्यान शिविर में पहुंचे।
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार से जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है।
अमित शाह के साथ सीएम योगी भी संगम पहुंचेंगे।
आज गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जहां वो संगम में डुबकी लगाएंगे।
मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं और स्नान करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने व्यापक योजना तैयार की है। संगम तट को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। मौनी अमावस्या पर देश-विदेश से लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों और पर्यटकों के आने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट है।
हसनपुर मार्ग पर खेम सिंह कॉलोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने रविवार सुबह एक कारोबारी पर जानलेवा हमला कर करीब दो लाख रुपये की लूटपाट को अंजाम दिया। घटना के बाद घायल कारोबारी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। खेमसिंह कॉलोनी निवासी पुनीत चौहान जब दुकान से घर लौट रहे थे तभी शराब की दुकान के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट को अंजाम दिया।
मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन 3 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रोड शो करेंगे। यह रोड शो सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में होगा। अजीत प्रसाद सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं। इससे पहले 30 जनवरी को अजीत प्रसाद के समर्थन में सांसद डिंपल यादव, मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज और मछलीशहर की विधायक रागिनी सोनकर रोड शो करेंगी। मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होना है।
प्रयागराज पहुंचे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख को लेकर कहा कहा है कि महाकुंभ में सभी का स्वागत है। बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, सभी का स्वागत है।
प्रयागराज महाकुंभ में मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम पहुंची हैं। जहां उन्होंने कहा है, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस कुंभ मेले का हिस्सा बन सकी हूं, यहां की व्यवस्थाएं इतनी अच्छी हैं कि मेरे पास शब्द नहीं हैं।'