उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लगा है। यहां 73 देशों के राजनयिक 1 फरवरी को संगम में एक साथ स्नान करने जा रहे हैं। अहम बात यह है कि धुरविरोधी माने जाने वाले रूस और यूक्रेन के राजदूत भी इस आयोजन में शामिल होंगे। 27 जनवरी को प्रयागराज में धर्म संसद होगी। इस बीच मौनी अमावस्या को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। मौनी अमावस्या पर करीब 6000 से ज्यादा यूपी रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ के दौरान विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के शिविर में पहुंचे। साधु-संतों की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि हमें बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा। कुंभ का संदेश ऐसा होना चाहिए कि हम जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर विभाजित न हों। योगी ने श्रृंगेरी शंकराचार्य भारती तीर्थ जी महाराज से मुलाकात की। उन्होंने शंकराचार्य को शॉल ओढ़ाया और उनसे आशीर्वाद लिया। वीएचपी के कार्यक्रम में योगी ने कहा कि महाकुंभ में 10 दिन के भीतर 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं और अगले 45 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। इसके लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी अयोध्या का बदला मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव जीत कर लेना चाहती है। कई मंत्रियों को मिल्कीपुर में लगाया गया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार 33 पुलिसकर्मियों जिनमें तीन आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं, को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही अग्निशमन सेवा के 16 अधिकारी और कर्मचारी भी इस सूची में शामिल हैं। इसके अलावा, विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए 99 अधिकारियों और कर्मियों को भी राष्ट्रपति पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण होने वाली परेशानियों से जल्द ही बड़ी आबादी को राहत मिलने वाली है। अगले महीने के पहले पखवाड़े में इस सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) पूरे मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों की केवल पैचिंग नहीं करेगा, बल्कि सड़क के नीचे के स्तर को उखाड़कर उसे पूरी तरह से नए सिरे से तैयार करेगा। इस कार्य पर लगभग 200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। करीब 200 करोड़ रुपये की इस परियोजना को एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
गया से नई दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस की जनरल बोगी से अजगर और कोबरा सांप निकला है। जीआरपी ने सांप को कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया।
महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में एकता जरूरी है और भारत पर संकट आने का मतलब सनातन धर्म पर संकट आना है।
यूपी सरकार ने कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। बलिया, बदायूं बुलंदशहर और मिर्जापुर के पीसीएस अफसरों का तबादला दूसरे क्षेत्रों में कर दिया है। वहीं चार जिलों के एसडीएम को भी सरकार ने बदला है।
महाकुंभ में आज भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित 2500 ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा।
मौनी अमावस्या पर स्नान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। महाकुंभ से 10 बस अड्डे और आठ रेलवे स्टेशन से श्रद्धालु संगम की ओर प्रस्थान करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मेला क्षेत्र पहुंचेंगे और मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेंगे। मौनी अमावस्या स्नान 29 जनवरी को है।
महाकुंभ मेला रोड पर बने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। एक गाड़ी जलकर खाक हो गई। बता दें कि आग लगने की घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने अपराधी को मार गिराया। मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन कॉलोनी में सौतेले भाई और उसके परिवार के पांच लोगों की हत्या करने वाले आरोपी नईम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
प्रयागराज के महाकुंभ में 73 देशों के राजनयिक पहली बार संगम में एक साथ स्नान करने जा रहे हैं। अहम बात यह है कि धुरविरोधी माने जाने वाले रूस और यूक्रेन के राजदूत भी इस आयोजन में शामिल होंगे। 1 फरवरी को महाकुंभ में 73 देशों के राजदूत स्नान करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश वासियों को राज्य के 76वें स्थापना दिवस की बधाई दी और मिलकर उत्तर प्रदेश को ‘विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश’ बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “अगले चार वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप उत्तर प्रदेश 10 खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में खुद को स्थापित करेगा।”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने परिवार के साथ एक फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाएंगे। अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए धनखड़ ने राज्य के उल्लेखनीय कायाकल्प और भारत की विकास गाथा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों को सराहा। धनखड़ ने एक फरवरी को महाकुंभ में शामिल होने के योगी के निमंत्रण को स्वीकार करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “मैं अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाऊंगा और राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित करने का संकल्प लूंगा। यह मेरे लिए गर्व का पल होगा।”
उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद नमाजियों ने एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए तिरंगा बांटा और गणतंत्र दिवस को सद्भाव से मनाने का संकल्प लिया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया, “शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद नमाजियों ने एक-दूसरे को तिरंगा बांटकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने शांति और सद्भाव से रहने का संकल्प भी लिया।”
मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दलित बेटी के साथ रेप करने वाला मोइन खान समाजवादी पार्टी का हीरो है।
हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास पर एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के फाउंडर मुलायम सिंह यादव के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वाराणसी की अदालत में राजू दास के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई है। सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं भाजपा ने चंद्रभान प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मिल्कीपुर में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में स्थित सेक्टर-73 में एक 32 वर्षीय महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से से कूद कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला का नाम पूजा है और ढाई साल पहले उसकी शादी सम्राट से हुई थी जो इंजीनियर है। यह मूल रूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि महिला डिप्रेशन का शिकार थी। इसके चलते ही उसने आत्महत्या की है। महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी- जो संपत्ति में उलझ जाता है, वह सच्चा समाजवादी नहीं होता। आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं, उनके झंडे खाली प्लॉटों पर लगे थे। उनका झंडा अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए था...आज जब दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तो समाजवादी पार्टी महाकुंभ को लेकर रोज गलत सूचना फैलाती है..."
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। योगी आदित्यनाथ ने X पर एक पोस्ट में कहा, "महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, 'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!" इसी पोस्ट में योगी ने कहा, "आपके आदर्श एवं संघर्ष हमें सदैव न्याय, समानता और सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।"
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश में 'जनकल्याण के लिए समर्पित' योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य के लोगों की प्रतिभा एवं परिश्रम से यह 'प्रिय प्रदेश' विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देगा। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश आज अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है। 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया था।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बेटियां ईश्वर का उपहार हैं, संस्कारों का विस्तार हैं। मुख्यमंत्री योगी ने X पर पोस्ट किए गए अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘‘बेटियां ईश्वर का उपहार हैं, संस्कारों का विस्तार हैं।’’
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: बरेली जिले के सीबीगंज थाना इलाके के एक गांव में तीन दिनों से लापता युवक का शव सरसों के खेत से पुलिस ने बरामद किया। बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली निवासी लोकेश कुमार गंगवार (38) का शव बृहस्पतिवार को एक ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने गांव में ही सरसों के खेत से बरामद किया। उन्होंने बताया कि गंगवार एक महिला से दुष्कर्म के मामले में जेल भी जा चुका था और इन दिनों जमानत पर था। पारीक ने बताया कि एक महिला से उसके अवैध संबंध की सूचना है। महिला के पति से भी उसका विवाद चल रहा था। पुलिस ने महिला के पति समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
संभल के सिरसी नगर पंचायत क्षेत्र के मां चामुंडा मंदिर पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, "क्षेत्र में अतिक्रमण देखा गया था। इसलिए, सिरसी नगर पंचायत और राजस्व टीम ने क्षेत्र को मुक्त कराया। हम अदालत के आदेश का पालन करेंगे।"
निजी कोचिंग संस्थान FIIT JEE के नोएडा सेंटर के बाहर कल माता-पिता और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। माता-पिता और अभिभावकों का दावा है कि उन्हें केंद्र से एक संदेश मिला है, जिसमें उनसे अपने छात्रों को दूसरे संस्थान में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है। अभिभावक अविनाश कुमार ने कहा, "हमने अपने बच्चे का दाखिला फिटजी में कराया था और अब इसे बंद कर दिया गया है। हम यहां एफआईआर दर्ज कराने आए हैं। प्रबंधन (एफआईआईटी जेईई का) अपना फोन नहीं उठा रहा है। वे सभी धोखेबाज हैं। उन्हें हमारा पैसा वापस करना चाहिए। सरकार को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि यह मेरे बच्चे के भविष्य का सवाल है।"
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ की बधाई देते हुए कहा कि बेटियां ईश्वर का उपहार हैं, संस्कारों का विस्तार हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘‘बेटियां ईश्वर का उपहार हैं, संस्कारों का विस्तार हैं।’’ इसी पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘आज ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर सभी माताओं-बहनों का अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!’’
महाकुंभ के 12वें दिन तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। वहीं 27 जनवरी को प्रयागराज में धर्म संसद होगी।