महाकुंभ अब अपने समाप्ति की ओर है। 26 फरवरी शिवरात्रि के बाद मेला समाप्त हो जाएगा। शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज और कल स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने वाली है। अब तक महाकुंभ के दौरान संगम में 63 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। कल अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ समेत कई बड़े फेमस स्टार स्नान करने पहुंचे थे। शिवरात्रि को लेकर भक्तों का सैलाब प्रयागराज के साथ ही काशी भी पहुंच रहा है। वाराणसी जिला प्रशासन ने शिवरात्रि को देखते हुए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ प्रशासन ने 27 फरवरी तक के लिए VVIP दर्शन पर रोक लगा दी है।
उत्तर प्रदेश से जुड़ी तमाम अन्य खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
अक्षय कुमार महाकुंभ पहुंच गए हैं। वो संगम में डुबकी लगाएंगे।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है, “2025 का महाकुंभ दिव्य, भव्य और आध्यात्मिक प्रगति का स्रोत रहा है। विपक्ष, चाहे वह कांग्रेस हो, सपा, राजद या टीएमसी, सभी ने इस पर अपमानजनक टिप्पणी की है। इसकी निंदा की जानी चाहिए। यह हिंदुओं और भारतीय संस्कृति का अपमान है। मैं महाकुंभ की व्यवस्था और सेवा में शामिल सभी लोगों को इसकी सफलता के लिए बधाई देता हूं।”
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। मैं पूरे प्रदेश के छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं और उनसे कहता हूं कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और तनाव न लें। पूरी सरकार छात्रों के साथ खड़ी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज ज्ञानवापी मामले को लेकर सुनवाई होने वाली है।
यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर कहा है, “…मैंने परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया, क्योंकि वे आमतौर पर थोड़े घबराए हुए होते हैं, और उन्हें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। हमने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जो जिले के हर कॉलेज और स्कूल में स्थापित परीक्षा केंद्रों की निगरानी करता है। हमने उचित व्यवस्था की है।”
आज प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। छात्र परीक्षा देने के लिए सेंटर पर पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ भगदड़ को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है।
