उत्तर प्रदेश के लिए खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ मौसम का बदलता मिजाज राज्य को शीत लहर से परेशान कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद सियासी सरगर्मी पैदा कर रहा है। इसके ऊपर कुंभ की तैयारी को लेकर प्रयागराज में जबरदस्त तैयारी चल रही है, फुल स्पीड से कई विकास परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है।
इसके अलावा कासगंज के चंदन गुप्ता मामले में भी एनआईए कोर्ट का बड़ा फैसला आया है, सभी 28 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। यानी कि बात चाहे यूपी के किसी भी जिले की हो, बात चाहे यूपी के किसी भी छोटे-बड़े कोने की हो, खबर हर जगह छिपी है। देश का सबसे बड़ा राज्य सबसे ज्यादा खबरें भी देता है, राजनीतिक सामग्री भी देता है और चर्चा में तो बना ही रहता है। ऐसे में अगर आपको भी यूपी की हर खबर जाननी है, समय से पहले और समय से ज्यादा अपडेटेड रहना है, जनसत्ता के इस यूपी लाइव के साथ जुड़े रहिए–
Aaj ki Taaja Khabar LIVE । Bihar News LIVE
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के मद्देनजर क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत तीसरे चरण के प्रतिबंधों को शुक्रवार को फिर से लागू कर दिया। दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और 24 घंटे का औसत AQI शाम चार बजे 371 रहा। ये आदेश यूपी के उन जिलों में भी प्रभावी होगा जो एनसीआर का हिस्सा हैं।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: NIA की विशेष अदालत ने मंगलवार को कासगंज के बहुचर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मंगलवार को चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और प्रत्येक पर 80-80 हजार रुपये जुर्माना लगाया।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गांव में ही रहने वाले अपने ताऊ को खाना देने गई 16 वर्षीय नाबालिग से दुराचार के आरोप में गांव के ही एक युवक के खिलाफ शिकायत की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि थाना पुवाया अंतर्गत गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पास ही में रहने वाले अपने ताऊ को खाना देने गई थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान उसका पड़ोसी साबिर वहां पहुंचा, और उसने एक झोपड़ी में किशोरी को ले जाकर उसके साथ कथित दुराचार किया।
उपाध्याय ने बताया कि किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बृहस्पतिवार देर रात पुलिस में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की बच्ची से उसके पड़ोसी नाबालिग लड़के द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। यह घटना गुरुवार शाम बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई।
महाराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी पास में रहने वाला एक नाबालिग लड़का (13) उसे अपने घर ले गया और कथित तौर पर उससे बलात्कार किया। लड़की द्वारा आपबीती बताने के बाद उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाने के अंतर्गत एक गांव में 40 वर्षीय पड़ोसी ने अपने कमरे में छह साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। क्षेत्राधिकारी (खतौली) रामाशीष यादव ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मनवीर नामक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू और उसके पिता समेत चार लोगों पर मारपीट कर नकदी लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि प्रमोद राऊत नामक व्यक्ति की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा को लेकर भड़की भीड़ की हिंसा में युवक चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने सभी 28 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है और 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राप्ती नदी में गिरने वाले नालों के जल शोधन परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "हमारी राप्ती नदी निर्मल और सुरक्षित रहे इसके लिए यहां की नगर निगम ने जो प्रयास किया है वह सहरानीय है। इसके लिए यहां के पूरी टीम को बधाई देता हूं। यह प्रकृति और जीवन को बचाने के लिए बहुत बड़ा कार्य हो रहा है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर में रैन बसेरा का उद्घाटन तो किया ही, इसके अलावा भीषण ठंड के बीच को कंबल भी बांटे, उनकी तरफ से लंच के पैकेट भी लोगों को दिए गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ट्रांसपोर्ट नगर में आश्रय गृह का उद्घाटन किया है। इसके अलावा उनका जनता दरबार भी शुक्रवार को गोरखपुर में ही लगा था और वहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना।
मुरादाबाद में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट चल रहा है। ड्रोन इस जमीनी स्थिति की निगरानी की जा रही है। हर कीमत पर शांति बनी रहे, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।
योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा फैसला लेते हुए 46 आईएएस अफसरों ट्रांसफर कर डाला। उच्च स्तर पर अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव देखने को मिल गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार वापस ले लिया गया है, यह जिम्मेदारी फिर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दे दी गई है।
यूपी के कानपुर में तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल गई है। आलम यह है कि साल पहला घना कोहरा कानपुर में ही देखने को मिल गया है। विजिबिलिटी काफी कम चल रही है और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने का काम किया। लगातार सीएम द्वारा इसी तरह से जनता दरबार लगाया जाता है, वहां पर लोगों के साथ संपर्क साधा जाता है।
संभल हिंसा में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सांसद के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द नहीं होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही कहा कि संभल हिंसा की जांच में पूरी तरह से सहयोग करें। हालांकि, कोर्ट ने सांसद बर्क की गिरफ्तारी पर फौरी रोक लगा दी है।
प्रयागराज में कुंभ की तैयारी जोरों पर चल रही है। उन तैयारियों के बीच में आस्था के 84 स्तंभ बनाए जा रहे हैं। इन स्तंभों को आस्था से जोड़ दिया गया है, इन्हें मोक्ष प्राप्ति बताया गया है। लाल पत्थर से इन स्तंभों को बनाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश को तीसरी बार फिर अचीवर्स स्टेट का दर्जा मिल गया है। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में उम्दा नेतृत्व पेश करने के लिए यूपी को इस सम्मान से नवाजा गया है। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की तरफ से यह अवॉर्ड दिया गया है।
संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट चंदौसी कोर्ट में आज पेश की गई है। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव के मुताबिक बंद लिफाफे में जाम मस्जिद के सर्वे के दौरान बनाए गए फोटो और वीडियो भी रिपोर्ट में शामिल किए गए हैं।