उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक ने गांधी-नेहरू परिवार को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर शब्दों का इस्तेमाल किया। उनका एक वीडियो भी सामने आया है। एएनआई पर जारी हुए इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

ये है विधायक का शर्मनाक बयानः मुजफ्फरनगर के खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा, ‘एक महिला पत्रकार देख रही थी, लेकिन मोदी की निगाह तो सिर्फ देश पर है। हमारे प्रधानमंत्री जी का ध्यान सिर्फ इसी पर है कि देश कैसे शक्तिशाली बने। नेहरू तो अय्याश था। अंग्रेजों के चक्कर में देश का बंटवारा करवा दिया। पूरा खानदान ही अय्याश था इनका तो, राजीव ने शादी इटली में की। इनका काम ऐसा ही रहा है।’

बयान के बाद निशाने पर आए सैनीः ट्विटर यूजर्स ने सैनी के बयान को निशाने पर लेते हुए उनकी भाषा पर सवाल उठाए। विनोद नाम के एक शख्स ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को सार्वजनिक मंचों पर बयान देते वक्त सलीके का ध्यान रखना चाहिए। वहीं हेमंत मल्लान नाम के एक शख्स ने उनके बयान को ‘वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी’ का ज्ञान करार दिया।

National Hindi Khabar, 18 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

अभी कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहींः यूपी बीजेपी के नेताओं का गांधी परिवार पर तीखा वार पहली बार नहीं है। सार्वजनिक मंचों से कई बीजेपी विधायक-सांसद पहले भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं। हालांकि इस बयान पर अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी बीजेपी के नेता प्रियंका गांधी को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की एंट्री पर सिलसिलेवार तरीके से बीजेपी नेताओं के विवादित बयान सामने आए थे।