उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को नगर निगम बैठक में जमकर बवाल हुआ। मीटिंग के बीच BJP पार्षद दीपिका रानी सिंह ने नगर आयुक्त रविंद्र कुमार को चप्पल मारी। घटना के दौरान नगर आयुक्त के PA ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, पर उन्हें भी चप्पलें पड़ गईं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने जब इस बारे में पार्षद ने पूछा तो उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया, “मैं नगर आयुक्त को इलाके की परेशानियां बता रही थी, पर उन्होंने मेरा हाथ झटक कर कहा चल बैठ! मुझे इसी बात पर गुस्सा आ गया था।”
वॉर्ड संख्या 24 की पार्षद ने जब नगरायुक्त को चप्पलों से पीटा था, तो उस दौरान विधायक पूर्ण प्रकाश और नगर निगम मेयर मुकेश आर्य बंधु भी वहां थे। हालांकि, नगरायुक्त ने इस मामले लेकर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
#WATCH यूपी:मथुरा नगर निगम की बैठक मेंBJPपार्षद दीपिका रानी सिंह ने नगर आयुक्त रविंद्र कुमार को चप्पल मारी। वीडियो में बचाव करने आए नगर आयुक्त के PAको चप्पल पड़ी।
पार्षद ने बताया,”नगर आयुक्त को इलाके की परेशानियां बता रही थीं,उन्होंने मेरा हाथ झटका कहा चल बैठ!मुझे गुस्सा आ गया।” pic.twitter.com/ZwOFBun8u4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले ही वहां तू-तू मैं-मैं हो गई थी। चप्पल कांड के बाद विधायक ने हस्तक्षेप किया, तो उनके खिलाफ भी नारे लगने लगे। आलम यह था कि पुलिस को बुला लिया गया, जबकि नगरायुक्त बैठक छोड़कर ही चले गए।
नगरायुक्त ने कहा था- लॉकडाउन में लोग घरों में थे तो नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी काम पर थे। इसी पर बाकी पार्षदों ने एक मत में विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को खबर की गई, जिसके बाद बाग बहादुर चौकी से पुलिस वाले आए।
पार्षदों ने बुनियादी मुद्दे उठाए और तंत्र पस्त होने का आरोप लगाया। विधायक के खिलाफ जब वहां नारे लगने लगे, तो वह भी वहां से चले गए। एक घंटे तक इस हंगामे के बाद सदन स्थगित हो गया था।