उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के 57 कर्जदार किसानों की जमीन नीलाम होने जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांदा जिले का सहकारी भूमि विकास बैंक 10 से 22 के बीच कर्जदार किसानों की जमीन नीलाम करेगा। सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक जीएल त्रिवेदी ने गुरुवार (6 जून) को बताया कि इन 57 किसानों पर 50 लाख रुपए का कर्ज है। उन्होंने बताया कि इन किसानों को कर्ज की रकम चुकाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की कर्जमाफी की आस में इन्होंने बकाया रकम को नहीं चुकाया, जिसके बाद उन्हें यह कड़ा फैसला लेना पड़ रहा है।
अब भी किसान चुका सकते हैं कर्जः बैंक प्रबंधक ने बताया, ‘कर्जदार किसान अगर चाहें तो तय तारीखों 10 से 22 जून के बीच अपने कर्ज की रकम को चुकाकर अपनी जमीन को नीलाम होने से बचा सकते हैं।’
National Hindi News, 7 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
किसान यूनियन के अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रियाः इस पूरे घटनाक्रम में बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘किसानों के प्रति केंद्र और राज्य सरकार दोनों का एक ही जैसा रवैया है। यही उनका असल चेहरा है। सरकारें चाहती हैं कि किसान भूमिहीन हो जाएं ताकि उनकी आमदनी दोगुनी करने की जरूरत ही ना पड़े।’
किसानों के साथ हो रहा घोर अन्यायः तिंदवारी के बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति ने इस मामले पर कहा कि बैंक द्वारा इस तरह का कदम उठाना घोर अन्याय है, वह इस नीलामी को रूकवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगे।

