उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार को कानपुर का एसएसपी बदल दिया। सरकार ने इसी के साथ 14 और आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार को झांसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि उनकी जगह प्रीतिंदर सिंह कानपुर के नए एसएसपी होंगे। वह अलीगढ. में पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर तैनात थे।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एक बयान में बताया कि इसके अलावा अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का तबादला पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी के पद पर कर दिया गया है। अयोध्या में पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट दीपक कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (अमेठी) ख्याति गर्ग को अब पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है, उनके स्थान पर पुलिस उपायुक्त लखनऊ दिनेश सिंह को अब अमेठी जिले की कमान सौंपी गयी है। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम को हटाकर सेनानायक 15 वीं वाहिनी पीएसी आगरा भेजा गया है जबकि पुलिस अधीक्षक ईओडब्लयू सत्येंद्र कुमार को पुलिस अधीक्षक खीरी बनाया गया है।
प्रदेश सरकार की ओर से इस बाबत एक प्रेस नोट भी जारी किया गया, जिसमें जिनका-जिनका ट्रांसफर किया गया उनके नाम हैं। साथ ही ट्रांसफर किए गए लोगों की जगह कौन से नए अफसर कमान संभालेंगे? इसका भी ब्यौरा दिया गया। ये रही लिस्टः

कानपुर एसएसपी का तबादला ऐसे वक्त पर लिया गया है, जब कुछ रोज पहले कानपुर में लगातार दो बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई थीं। पहली- बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के यहां पहुंची पुलिस टीम पर हमला, जिसमें आठ पुलिस वालों की जान चली गई थी।
दुर्दांत दुबे के एनकाउंटर के बाद लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। ऊपर से इस केस में परिजन से 30 लाख की फिरौती भी ले ली गई, जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं है। दोनों ही मामलों को लेकर पुलिसिया लापरवाही को लेकर मीडिया ने लगातार कवरेज की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि योगी सरकार ने अलग-अलग घटनाओं में चूक को लेकर संभवतः ये कदम उठाया है।

