अमेठी में आज स्मृति ईरानी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रचार के लिए पहुंची थी। ऐसे में एक तरफ जहां एक दूसरे पर सियासी हमला देखने को मिला तो वहीं जनसंपर्क के दौरान स्मृति एक गांव में चली गईं। जहां आग लगी थी, वहीं आग को बुझाने के लिए स्मृति ईरानी ने खुद हैंडपंप भी चलाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

कहां लगी थी आग: बता दें कि घटना मुंशीगज थाना क्षेत्र के पश्चिम दुआरा गोवर्धनपुर गांव की है। एक तरफ जहां स्मृति ईरानी खुद मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रशासन की लापरवाही के लिए अफसरों को जमकर फटकार भी लगाई है।

स्मृति का राहुल पर वार: राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने वार करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष किसानों के हितों की बात करते हैं जबकि कारखाना लगाने के नाम पर किसानों से ली गई जमीन राहुल ने हड़प ली है। अदालत का आदेश होने के तीन साल बाद भी राहुल ने किसानों को जमीन नहीं लौटाई है।

 

प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना: स्मृति ईरानी के अलावा आज प्रियंका गांधी भी अमेठी में मौजूद थी। इस दौरान प्रियंका ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया और कहा- ‘जिस तरह से वे मीडिया के सामने पैसे, साड़ी और जूते बांटकर चुनाव लड़ते हैं, वह गलत है। उन्होंने कहा कि अमेठी के लोगों ने कभी किसी के सामने भीख नहीं मांगी। मैं 12 साल की उम्र से यहां आ रही हूं, अमेठी और रायबरेली के लोगों में बहुत आत्मसम्मान है।’