Umesh Pal Murder Case: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने मंगलवार (7 मार्च, 2023) को दावा किया कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के दो बेटों में से एक को एक या दो दिन मार दिया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए राम गोपाल यादव ने अतीक अहमद का बचाव किया और कहा कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के असली दोषियों को नहीं ढूंढ पा रही है।

रामगोपाल यादव ने कहा कि जबकि संविधान हमारा आदमी को जीवन के अधिकार का मौलिक अधिकार देता है। किसी के जीवन को आप ले नहीं सकते। कानून के अलावा इसका कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि सीधे पुलिस से एनकाउंटर हो तो उसमें कोई मारा जा सकता है, लेकिन पुलिस पकड़ ले, उसके बाद एनकाउंटर करे यह दंडनीय अपराध है।

सपा नेता ने कहा कि आज नहीं तो कल जब कोई दूसरी व्यवस्था (सत्ता) बनेगी तो यह जो फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोग हैं। इन सभी पर हत्या का मुकदमा कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि नेता सब बच जाते हैं, लेकिन अधिकारी फंसते हैं।

रामगोपाल यादव ने कहा कि अतीक पत्नी कह चुकी है, यहां तक कि उसने लिखकर दिया है। वो हाई कोर्ट गई, उसने बताया कि उसके दोनों बेटों को पुलिस पकड़ ले गई, उनकी हत्या हो सकती है। इसके बाद अगर एनकाउंटर होता है तो वो फर्जी एनकाउंटर ही होगा। बता दें, अतीक अहमद के बेटे, अली अहमद का नाम पिछले हफ्ते उमेश पाल की हत्या में सामने आया था, जो 2005 के तत्कालीन बसपा विधायक की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे।

बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल ने उसी दिन दम तोड़ दिया था, जबकि उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला शख्स विजय चौधरी उर्फ उस्मान सोमवार तड़के प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।