Prayagraj Murder Case News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj in Uttar Pradesh) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस हत्याकांड में एक और आरोपी का एनकाउंटर हुआ है और उसकी मृत्यु हो गई है। जिस व्यक्ति ने उमेश पाल को पहली गोली मारी थी, उसका एनकाउंटर हुआ है।
हत्याकांड में आरोपी उस्मान चौधरी की प्रयागराज पुलिस के साथ कौंधियारा इलाके में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में उस्मान चौधरी घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल (SRN Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस इस हत्याकांड में एक और एनकाउंटर कर चुकी है। ये इस मामले में दूसरा एनकाउंटर है।
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने इस एनकाउंटर को लेकर बताया, “कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपी विजय उर्फ उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे आरोपी घायल हो गया।”
इससे पहले पुलिस ने आरोपी अरबाज का एनकाउंटर किया था। एनकाउंटर में अरबाज घायल हो गया था और फिर उसकी मृत्यु हो गई थी। हत्याकांड में जिस क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था, उसे अरबाज ही चला रहा था। अरबाज अतीक अहमद के बेटे का ड्राइवर बताया जाता है।
बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटे पर लग रहा है। उमेश पाल बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे।
उमेश पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटों पर भी लगा है। पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है। कार अतीक अहमद के घर से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी पाई गई थी। क्रेटा कार सफेद रंग की है, जिस पर नंबर नहीं है। जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या करने आए 7 में 2 शूटर अतीक अहमद गैंग के थे। इसी बीच यूपी पुलिस ने गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ की तैयारी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि जेल में बंद अतीक अहमद ने ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी।