scorecardresearch

Umesh Pal Murder: पुलिस का सख्त एक्शन, एनकाउंटर में मारा गया अतीक का करीबी अरबाज

Arbaaz Killed in Encounter: प्रयागराज पुलिस ने दावा किया है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है।

Umesh Pal Murder Case | encounter| UP POLICE
अतीक अहमद (एक्सप्रेस)

Umesh Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की दिनदहाड़े हत्या करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने सोमवार (27 फरवरी, 2023) को मार गिराया है। प्रयागराज पुलिस ने दावा किया है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का यूज किया गया था। उसको अरबाज ही चला रहा था। मारे गए अरबाज को अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। अरबाज सल्लापुर का रहने वाला था, जो अतीक की गाड़ी भी चलाता था। धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर किया गया है। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है। एनकाउंटर में गोली लगने के बाद अरबाज को अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि 24 फरवरी की शाम उमेश पाल जो राजू पाल विधायक हत्याकांड के गवाह थे उनकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले में कार्रवाई के क्रम में आज प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मामले में शामिल अरबाज घायल हुआ। कुमार ने कहा कि उसके पास एक पिस्टल मिली। अरबाज पर आरोप है कि घटना के दिन प्रयोग होने वाली गाड़ी का ये चालक था तथा उसने फायरिंग भी की थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान अरबाज की मौत हो गई।

राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे उमेश पाल

तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी एसटीएफ की 10 टीमें कातिलों की तलाश कर रही हैं। इसी बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुई है। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे।

उमेश पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटों पर भी लगा है। पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है। कार अतीक अहमद के घर से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी पाई गई। क्रेटा कार सफेद रंग की है, जिस पर नंबर नहीं है। इसी सफेद रंग की क्रेटा कार से शूटर उमेश पाल का पीछा करते हुए पहुंचे थे।

क्रेटा कार के इंजन नंबर चेचिस नंबर के सहारे पुलिस जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद शूटर कार को अतीक अहमद के घर के पास छोड़कर फरार हो गए। जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या करने आए 7 में 2 शूटर अतीक अहमद गैंग के थे।
उमेश पाल के हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रयागराज से बाहर जाने वाले रास्तों पर पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। रात भर प्रयागराज में संदिग्धों के ठिकानों पर रेड की गई है। लखनऊ एसटीएफ ने प्रयागराज में डेरा डाल लिया है।

इसी बीच यूपी पुलिस ने गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ की तैयारी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि जेल में बंद अतीक अहमद ने ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-02-2023 at 15:45 IST
अपडेट