Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का सियासी तापमान इस वक्त काफी बढ़ा हुआ है। शिवसेना का नाम और सिंबल जाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे रविवार (5 मार्च, 2023) शाम को रत्नागिरी के खेड़ में अपनी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। उद्धव इस दौरान भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट पर आक्रामक रूख अख्तियार कर सकते हैं।
उद्धव की यह जनसभा शाम पांच बजे रामदास कदम का गढ़ माने जाने वाले खेड़ में होगी। इस बीच सबकी निगाहें इस बात है कि आखिर उद्धव ठाकरे इस जनसभा क्या कहने वाले हैं। इस जनसभा में एनसीपी (NCP) के पूर्व विधायक संजय कदम (Sanjay Kadam) भी सार्वजनिक रूप से पार्टी में शामिल होंगे। वहीं पूर्व मंत्री रामदास कदम के करीबी रहे विश्वास कदम भी पार्टी में शामिल होंगे।
कोंकण क्षेत्र जहां उद्धव अपनी पहली सार्वजनिक रैली कर रहे हैं। उसको शिवसेना का पारंपरिक गढ़ माना जाता है। हालांकि, रामदास कदम, दीपक केसरकर, भारत गोगावले, और उदय सहित इस क्षेत्र के कुछ वरिष्ठ पार्टी नेता शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं। जिन्होंने इस क्षेत्र में उद्धव गुट को नुकसान पहुंचाया है।
बीजेपी और शिंदे गुट की आशीर्वाद यात्रा
वहीं दूसरी तरफ आज (रविवार) मुंबई में बीजेपी और शिवसेना शिंदे ग्रुप की आशीर्वाद यात्रा निकलेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार समेत दोनों पार्टियों के मंत्री, सांसद, विधायक और इसमें नेता हिस्सा लेंगे। चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री शिंदे के गुट को शिवसेना और चुनाव चिह्न दिए जाने के बाद जनता में जागरूकता पैदा करने और उद्धव ठाकरे गुट को जवाब देने के लिए बीजेपी-शिवसेना ने छह लोकसभा क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया है। यह आशीर्वाद यात्रा शाम 5 बजे वर्ली निर्वाचन के जंबोरी मैदान से शुरू होगी और रात 9 बजे मुंबादेवी में खत्म होगी।
उद्धव ठाकरे ने सिब्बल का मंच ‘इंसाफ’ का किया समर्थन
उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्यसभा सांसद सिब्बल द्वारा शुरू किए गए मंच ‘इंसाफ’ का समर्थन किया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि वे सभी राजनीतिक पार्टियां जो देश में लोकतंत्र बनाए रखना चाहती हैं, उन्हें इसका समर्थन करना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि वे सभी लोग जो चाहते हैं कि लोकतंत्र फूलता-फलता रहे उन्हें पूरी मजबूती के साथ कपिल सिब्बल के इस नये कदम का साथ देना चाहिए।