Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने बुधवार (8 फरवरी, 2023) को मातोश्री में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवसेना केवस एक है। वो एकनाथ शिंदे ग्रुप को अपनी पार्टी हिस्सा नहीं मानते। इस दौरान उन्होंने बागी विधायकों पर भी भड़ास निकाली।
ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने तंज कसते हुए कहा, ‘अगर चुने हुए लोग ही पार्टी बनाते हैं, तो कल पैसे वाला कोई भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बन जाएगा।’ ठाकरे ने यह भी कहा कि यह प्रथा लोकतंत्र के लिए खतरा है।
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का यह बयान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के इस दावे पर आया है कि निर्वाचित प्रतिनिधि पार्टी बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘भागे हुए’ लोगों को पार्टी पर दावा करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘केवल एक शिवसेना है। मैं दूसरे शिवसेना ग्रुप को नहीं मानता।’
सुप्रीम कोर्ट का फैसला मेरे पक्ष में आएगा: उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) ने विधायकों की अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट के मामले पर बोलते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि फैसला उनके पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि 16 ‘भगोड़े’ विधायक अयोग्य घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही विधायकों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया, उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
नाम और सिंबल फ्रीज करने पर बोले ठाकरे-
उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के सभी आदेशों का उन्होंने पालन किया। ठाकरे ने सवाल किया कि अगर शिंदे गुट अंधेरी उपचुनाव नहीं लड़ने जा रहे था तो उन्होंने हमारा नाम और चुनाव चिह्न क्यों फ्रीज कर दिया। ठाकरे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव आयोग के फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि दूसरे खेमे को पता चल गया है, उनके दावे ठोस हैं, इसलिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
बता दें, शुक्रवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैंने असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मेरे खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। मैं अपनी सीट से इस्तीफा दे दूंगा और उन्हें अपनी सीट से इस्तीफा दे देना चाहिए और उन्हें मेरे खिलाफ वर्ली से चुनाव लड़ने देना चाहिए।