लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राम मंदिर का मसला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मसले पर शिवसेना अपनी गठबंधन की साथी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोल रही है। अयोध्या में धर्म संसद में हिस्सा लेने के ठीक एक महीने बाद सोमवार को सोलापुर जिले के पंढरपुर में शिवसेना एक सभा करने जा रही है। यहां पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे राम मंदिर निर्माण को लेकर संबोधन भी करेंगे। इसके साथ ही पंढरपुर में राम, विट्ठल, छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमाएं भी लगाई जाएंगी।
पुजारियों के लिए अलग मंच होगा
शिवसेना के मुताबिक इस सभा में मुंबई, कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ से लाखों लोग आएंगे जो 27 एकड़ के मैदान में होनी वाली सभा में शरीक होंगे। इसके अलावा यहां पुजारियों के लिए एक अलग मंच भी होगा। शाम को करीब 4 बजे भगवान विट्ठल के दर्शन के बाद उद्धव सभा को संबोधित करेंगे। भाषण के बाद वे चंद्रभागा नदी के किनारे आरती भी करेंगे। यहां उद्धव राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ सूखा, किसानों की हालत समेत कई अहम मुद्दों पर बोल सकते हैं।
विदर्भ और मराठवाड़ा में भी जा सकते हैं उद्धव
उल्लेखनीय है कि 24 और 25 नवंबर को उद्धव अयोध्या में थे। वहां धर्म संसद में शिरकत करते हुए उन्होंने भाजपा से मंदिर निर्माण की तारीख साफ करने को कहा था। पंढरपुर में ही सभा करने के पीछे पार्टी का उद्देश्य पश्चिमी महाराष्ट्र में जनाधार बढ़ाना भी है। पहचान न जाहिर करने की शर्त पर एक पार्टी नेता ने बताया कि जनाधार बढ़ाने और ज्यादा सीटें जीतने के लिए पार्टी ने एकला चलो की नीति पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। जल्द ही विदर्भ और मराठवाड़ा में उद्धव ठाकरे कुछ और रैलियां भी कर सकते हैं।