Arvind Kejriwal: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। आए दिन उनकी गुजरात में रैलियां हो रही हैं और वह यहां पर लोगों से खूब वादे भी कर रहे हैं। रविवार (6 नवंबर, 2022) को भी उन्होंने राजकोट ईस्ट में एक रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ शामिल हुई।
अरविंद केजरीवाल ने रोड शो का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “राजकोट ईस्ट में भी स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आप के रोड-शो में शामिल हुए।” केजरीवाल के इस ट्वीट पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीरेश कुमार मिश्रा नाम के एक यूजर ने केजरीवाल को सलाह दी है कि पार्टी का फंड मत बर्बाद करो और दिल्ली वापस आ जाओ। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “अभी भी टाइम है पार्टी का फंड मत बर्बाद करो लौट आओ दिल्ली।”
रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोरबी पुल घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनती है तो वह भव्य मोरबी ब्रिज बनाएंगे। उन्होंने मोरबी हादसे में हुई मौतों को लेकर दुख जताया और कहा कि मोरबी में जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी को जमकर घेरा और कहा कि डबल इंजन में जंग लग गया है। उन्होंने कहा कि हमें डबल इंजन नहीं बल्कि नए इंजन की सरकार चाहिए और इस डबल इंजन में जंग लग गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप एक नया इंजन लाते हैं, तो हम एक भव्य मोरबी पुल का निर्माण करेंगे। केजरीवाल ने आगे कहा, “आप ने गुजरात के लोगों से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार आदि के संबंध में जो भी वादे किए हैं, वे मेरी सरकार द्वारा दिल्ली में किए गए वादों पर ही आधारित हैं।”
रोड शो के दौरान केजरीवाल ने लोगों से निवेदन किया कि बीजेपी को 27 साल दिए हैं और आप सिर्फ 5 सालों की तलाश में है। उन्होंने कहा, हमें 5 साल दीजिए, अगर हम इस दौरान कुछ नहीं करेंगे तो मैं आपका वोट मांगने कभी नहीं आऊंगा। उन्होंने चोटीला में भी आप की तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने मुफ्त बिजली के वादे को दोहराया और कहा कि गुजरात में अगर आप की सरकार बनती है तो 1 मार्च से लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।
