बीजेपी छोड़ने के बाद बाबुल सुप्रियो लगातार भगवा दलों और उसके नेताओं पर शब्दों के जरिए प्रहार करते रहते हैं। अब खबर है कि टीएमसी विधायक बाबुल सुप्रियो और बीजेपी सांसद अभिजित गंगोपाध्याय से शुक्रवार रात को कोलकाता के विद्यासागर सेतु पर भिड़ गए। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान हालात इतने खराब हो गए कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रात करीब 9 बजे तब हुई, जब अपना वाहन ड्राइव कर रहे बाबुल सुप्रियो बीजेपी के अभिजित गंगोपाध्याय से भिड़ गए और उन पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और बार-बार हॉर्न बजाने का आरोप लगाया। बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जज ने उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया हालांकि अभिजित गंगोपाध्याय ने इन आरोपों को गलत बताया।
बीजेपी सांसद का आरोप- नशे की हालत में थे बाबुल सुप्रियो
लोकसभा में तामलुक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बीजेपी नेता अभिजित गंगोपाध्याय ने दावा किया कि बाबुल सुप्रियो नशे की हालत में थे और उन्होंने उन्हें गालियां दीं।
रिपोर्ट के अनुसार, घटना के एक वीडियो में टीएमसी नेता और गायक बाबुल सुप्रियो बीजेपी सांसद से उनके एक्शन के लिए माफी की मांग करते सुने जा सकते हैं। हालांकि सांसद अपनी कार से नहीं उतरे और उनके सुरक्षाकर्मी बाबुल सुप्रियो को शांत करते नजर आए। बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि अभिजित गंगोपाध्याय की कार से लगातार साइरन बज रहा था।
2024 में तामलुक लोकसभा से चुनाव जीते अभिजित गंगोपाध्याय
पूर्व जस्टिस अभिजित गंगोपाध्याय पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर तामलुक लोकसभा सीट से चुनाव लड़े। उन्हें 7,65,584 वोट हासिल हुए जबकि उनके सामने चुनाव लड़े टीएमसी के देबांग्शु भट्टाचार्य को 6,87,851 वोटों से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहे सीपीआई (एम) के सायन बनर्जी को 85,389 ही मिले।
2014, 2019 में बीजेपी के टिकट पर जीते बाबुल सुप्रियो, 2022 में बने टीएमसी विधायक
बाबुल सुप्रियो साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीते लेकिन उन्होंने साल 2021 में पार्टी छोड़ दी। इसके बाद वह टीएमसी में शामिल हुए। साल 2022 में टीएमसी ने बालीगंज विधानसभा सीट से उन्हें उपचुनाव लड़वाया। वह इस चुनाव को जीतकर राज्य विधानसभा पहुंचे। इस चुनाव में बालु सुप्रियो को 51,199 वोट हासिल हुए। उनके सामने चुनाव लड़ीं सीपीआई एम की सायरा शाह हलीम को 30,971 वोट मिले। यहां तीसरे नंबर पर बीजेपी और चौथे नंबर पर कांग्रेस रही।