TMC Attack on Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने टी-शर्ट कैंपेन शुरू किया है। टीएमसी ने कई टीशर्ट्स पर अमित शाह की तस्वीर को कार्टून के रूप में छापा है और उनका मजाक उड़ाने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। टी-शर्ट पर अम‍ित शाह के कार्टून के साथ ‘India’s Biggest Pappu’ ल‍िखवाया गया है।

पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि इसकी शुरुआत राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बयान से हुई और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गया। जिसके बाद यह टी-शर्ट पर आया। डेरेक ने बताया कि पहले यह टी-शर्ट ऑनलाइन उपलब्ध थे, लेकिन अब ये बाजार में भी मिल रहे हैं। टीएमसी नेता ने बताया, “टीशर्ट के नए डिजाइन को लेकर अभिषेक बनर्जी खुद कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। टीएमसी की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए टीशर्ट को काले, पीले और सफेद रंगों में प्रिंट करवाया गया है।”

अमित शाह का उड़ाया मजाक: गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘पप्पू’ नाम दिया था, जिसे अब तृणमूल कांग्रेस अमित शाह का मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। टीएमसी अक्टूबर के पहले हफ्ते में दुर्गा पूजा के दौरान इस टी-शर्ट अभियान का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश करेगी क्योंकि इस दौरान काफी संख्या में लोग पश्चिम बंगाल के पंडालों में जाते हैं।

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, “मजाक अपनी बात किसी तक पहुंचाने का सबसे असरदार तरीका है। हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की एक टिप्पणी से यह शुरू हुआ और सोशल मीडिया पर हर जगह फैल गया है।” सांसद ने कहा कि अभी इस टी-शर्ट के तीन-चार डिजाइन मौजूद हैं और दुर्गा पूजा तक इसके और डिजाइन आ जाएंगे।

डेरेक ओ ब्रायन ने खुद पहनी टी-शर्ट: टीएमसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को अमित शाह के कार्टून वाली इस टी-शर्ट के नए डिजाइन तैयार करने और एक टी-शर्ट को करीब 300 रुपये में बेचने को कहा है। डेरेक ओ ब्रायन ने खुद भी सफेद रंग की टी-शर्ट पहने तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उन्होंने कोलकाता से दिल्ली की फ्लाइट में भी टी-शर्ट पहनी थी। डेरेक ने कहा, “कॉलेज स्टूडेंट और पार्टी के युवा कार्यकर्ता, जिनकी उम्र 25 साल से कम है वो ये टी-शर्ट बना रहे हैं। इसके डिजाइन बेहतरीन हैं।”