तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार सुबह अपनी पार्टी जनता उन्नयन पार्टी का लांच कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले चुनावों में कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इस दौरान उन्होंने टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया और उन पर भ्रष्ट होने के आरोप लगाए। उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला और ममता बनर्जी की लीडरशिप पर भी सवाल उठाए।

‘वह अब अलग महिला हैं’

हुमायूं ने कहा, “मुख्यमंत्री अब वह महिला नहीं रहीं जिसे वह जानते थे। वह 15 साल पुराने महिला से अब एकदम अलग हैं। बेलाडांगा में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मिशन ममता बनर्जी को सत्ता से हटाना है।”

हुमायूं ने कहा,” 2026 में वह मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगी और न ही शपथ ले पाएंगी। अब वह पूर्व मुख्यमंत्री के नाम से जानी जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी के साथ मिलीभगत ने आरएसएस को बंगाल में अपना प्रभाव बढ़ाने की अनुमति दी है।”

‘आपके परिवार के सदस्ये डरेंगे’

हुमायूं ने सीएम पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि पीठ पीछे मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है। आगे हमला करते हुए कहा कि आपके परिवार की आय का स्त्रोत क्या है? कैसे आपको पैसा मिलता है? मैं सभी का खुलासा करूंगा। अब आपके परिवार के सदस्य डर में जिएंगे।

हुमायूं ने आगे कहा कि मुझे पता है कि आपने इतिहास में क्या किया है अल्लाह ने मेरी याददाश्त में सभी को बचा कर रखा है और अब मुझे कई सारी तारीखें स्पष्ट याद आ रही हैं। उन्होंने अपने भांजे अभिषेक बनर्जी की तारीफ की।

अभिषेक बनर्जी की तारीफ की

हुमायूं ने कहा मुझमें अभिषेक को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर है। वह प्रतिभाशाली युवक है। आने वाले दिनों में वह खुद को अच्छा राजनेता साबित करेगा, अगर उसे अपने फैसले लागू करने की अनुमति मिलेगी।

बीजेपी पर बोला हमला

बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में 70 मुस्लिम विधायक होंगे और चुनौती भी दी कि अगर तुममें क्षमता है तो मुझे छूकर दिखाओ।

कयास लगाए जा रहे हैं अगर हुमायूं कबीर और उनकी पार्टी जेयूपी अगले साल के चुनाव में जीत हासिल करती है, तो वे असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के साथ गठबंधन कर सकते हैं।