Tillu Tajpuriya Murder Case: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस जेल प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। टिल्लू की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल के साथ कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। दिल्ली कारागार विभाग ने यह कार्रवाई की है। जेल अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।

जेल अधिकारी ने बताया, ‘गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में तिहाड़ जेल के कुल 7 कर्मियों, जिसमें 3 सहायक अधीक्षक और 4 वार्डन शामिल हैं, उनको निलंबित कर दिया गया और 2 अन्य के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई। DG ने तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवानों के कमांडेंट से बात की है, जो उस वक्त वहां मौजूद थे। कमांडेंट को उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है।’

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले पर पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी का भी बयान समाने आया है। बेदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें प्रशिक्षण पर दोबारा करने की जरूरत है। हमें मॉक ट्रेनिंग पर काम करने की जरूरत है। इनकी(कैदियों) आपस में मुलाकात भी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जो लोग इनसे(कैदियों से) मिलने आते हैं, उसकी प्रक्रिया अलग होनी चाहिए। हमें ये भी कोशिश करना चाहिए कि इनके अधिकतम ट्रायल वीडियो कॉल के माध्यम से हो।’

ताजपुरिया को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गैंग के चार गैंग्स्टर जिनमें दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार (2 मई) बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपियों ने उस पर कई बार हथियारों से वार किया।

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ उन्होंने घटना की विभागीय जांच की। उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट शुक्रवार को मिली और नौ जेल कर्मियों की ओर से चूक पाई गई है। उनमें से सात को निलंबित कर दिया गया है। हमने तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्होंने भी अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने पर सहमति जताई है। तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है।

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आने बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। टिल्लू की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर जेल प्रशासन की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने आरोपी हथियारों से हमला कर रहे हैं।