छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रखंड में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने कहा कि जहां दो नक्सली बस्तर जिले में मारे गए, वहीं एक अन्य को बीजापुर में मार गिराया गया। बस्तर के पुलिस अधीक्षक आर.एन. दास ने बताया कि बस्तर में तड़के सुबह बरगम पुलिस थानांतर्गत अशांत सांगुअल वन में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा, ‘ स्थानीय मुखबिरों से सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक समूह एक बड़े माओवादी नेता को लेने के लिए इंद्रावती नदी को पार कर बस्तानर घाटी की ओर बढ़ रहा है। यह सूचना राज्य खुफिया शाखा के पास भी थी।’
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) और जिला बल के एक संयुक्त दस्ते ने यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर स्थित उस क्षेत्र में एक नक्सल-विरोधी अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे तक चली गोलीबारी के बाद इलाके की तलाशी के दौरान दो माओवादियों के शव, एक 12 बोर की राइफल और एक एसबीएमएल बंदूक घटनास्थल से बरामद की गई। जब्त किए गए अन्य सामानों में विस्फोटक, डेटोनेटर्स, पाइप बम, कोडेक्स वायर, थैले, मैगजीन पाउच, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर आदि शामिल हैंं।
इसी तरह, बीजापुर के बेडरे पुलिस थानांतर्गत रेंगावाया गांव के निकट एक अलग मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने कहा कि कुतरू पुलिस थाना के प्रभारी युगल किशोर नाग की अगुआई में इस थाने और डीआरजी की एक संयुक्त टीम द्वारा बेडरे क्षेत्र की तलाशी के दौरान वनों में छिपे सशस्त्र माओवादियों के एक समूह ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में माओवादी घटनास्थल से भाग गए। इसके बाद इलाके की तलाशी के दौरान एक माओवादी का शव, एक 12 बोर की बंदूक, दो बंदूकें, एक हथगोला, 25-30 कारतूस और भारी मात्रा में विस्फोटक घटनास्थल से बरामद किया गया। बस्तर में अलग-अलग घटनाओं में तीन नक्सली मारे गए