धारा 370 खत्म करने का विरोध करने पर केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कांग्रेस पर कड़ा हमला किया। कहा कि जो लोग वंदे मातरम बोलना नहीं स्वीकार कर सकते हैं, उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं है। सभी लोग मोदी को सराह रहे हैं। भुवनेश्वर में शनिवार को आयोजित जनजागरण सभा में उन्होंने कहा कि जब बीजेपी की कट्टर विरोधी पार्टियां प्रधानमंत्री मोदी के कदम की सराहना कर रही हैं, तह कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।

पीओके और सियाचीन भी हमारा है अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को साफ कर दिया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और सियाचीन भी भारत का हिस्सा है। ओडिसा के बालासोर से पहली बार निर्वाचित प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि जो लोग वंदे मातरम बोलना नहीं स्वीकार कर सकते हैं, उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं है।

72 साल बाद कश्मीरियों को मिली आजादी  केंद्रीय पशुधन, डेरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री श्री सारंगी जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कार्यक्रम में पहुंचे और कहा कि धारा 370 को खत्म करने के लिए 72 साल पहले निर्णय लिया गया था। यह नरेंद्र मोदी की सरकार हैं, जिसने 72 साल बाद कश्मीरियों को पूरे अधिकार दी।

National Hindi News, 22 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

माहौल शांतिपूर्ण और सुखद  कहा, जम्मू-कश्मीर में अब माहौल शांतिपूर्ण है। वहां भूमि की खरीदारी शुरू हो गई है। अब वहां की बेटियां आराम से कहीं भी शादी कर सकती हैं और रह सकती हैं। कहा कि इस कदम के बाद से टुकड़े-टुकड़े गैंग और आतंकियों के समर्थक परेशान हैं। कहा कि पूरा संसार कश्मीर से धारा 370 हटाने की सराहना कर रहा है जबकि देश की कुछ पार्टियां और नेता इसको हटाने के तरीके का विरोध करने में लगे हैं।

मानवाधिकार के मुद्दे पर जोर  देते हुए उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद कुछ लोग मानवाधिकार का नाम ले रहे हैं। लेकिन आतंकवाद के समर्थक उस वक्त नहीं परेशान हुए जब हमारे सैनिक मारे गए। जल शक्ति मंत्री शेखावत ने भी धारा 370 को हटाने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक कदम था।