Delhi Girl Dragged Case: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के सुलतानपुरी इलाके (Sultanpuri Ariya) में सड़क हादसे (Road Accident) में जान गंवाने वाली अंजलि (Anjali) की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) रिपोर्ट आ गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि सभी चोटें ब्लंट फोर्स इम्पैक्ट और संभवतः सड़क हादसे और घसीटने की वजह से हुईं। साथ ही, रिपोर्ट सेक्सुअल असाल्ट को दर्शाने वाली किसी रिपोर्ट का इशारा नहीं करती है। उन्होंने बताया कि शव का मॉर्टम रिपोर्ट मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में किया गया। पुलिस के मुताबिक, ये एक एक्सीडेंट केस है वहीं पुलिस के बयान पर पीड़ित लड़की के परिजनों ने पुलिस के बयान पर सवाल उठाते हुए इसे भी निर्भया जैसा मामला बताया था।

31 दिसंबर की रात हुई थी वारदात

31 दिसंबर की रात को नए साल के जश्न के दौरान देर रात सुलतानपुरी के कंझावला में ये वारदात हुई थी जिसमें एक लड़की को कार से 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा गया, इसकी वजह से लड़की की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (3 जनवरी) को इस मामले में एक और बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूटी पर एक और लड़की सवार थी और उसे भी चोट लगी है। लेकिन वो वहां से भाग गई। वहीं होटल मैनेजर ने चौंकाने वाला दावा किया है।

आइए आपको बताते हैं इस केस से जुड़े बड़े अपडेट्स

  • 31 जनवरी की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में पीछे शव बंधा हुआ है और कार उसे घसीटते हुए ले जा रही है। थोड़ी दूर पर एक्सीडेंट हुई स्कूटी भी मिली जिसके बाद पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद लड़की का पैर कार में फंस गया था।
  • CCTV Footage में हुआ इस वारदात का खुलासा जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक और लड़की पीड़ित लड़की के साथ गई थी। होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक अंजलि रात 1 बजकर 45 मिनट पर होटल से पार्टी करके निकलती हुई दिखाई दे रही है।
  • दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि स्कूटी पर बैठने वाली दूसरी लड़की पूछताछ में मदद कर रही है।
  • इस मामले की डिटेल रिपोर्ट गृहमंत्रालय ने मांगी है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
  • आप विधायकों ने कमिश्नर को इस मामले को लेकर चिट्ठी लिखी है वहीं आप विधायक आतिशी मार्लेना ने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई करने की बात कही।