The Kerala Story Row: ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। इस फिल्म को लेकर बीजेपी शासित राज्यों में जहां टैक्स फ्री किया गया। वहीं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। तरुण चुघ ने कहा कि ममता बनर्जी नए जमाने की ‘जिन्ना’ हैं।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए चुघ ने कहा, ‘ममता बनर्जी देश में हर राष्ट्रवादी काम में बाधा पैदा करती हैं। वह आधुनिक जिन्ना हैं, क्योंकि उन्हें भारत के विकास और देश की हर चीज पर आपत्ति है।’ इससे पहले भाजपा की बंगाल सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के फैसले की आलोचना की। उन्होंने ममता बनर्जी को ‘हिंदू विरोधी, भारत विरोधी और महिला विरोधी’ करार दिया। चटर्जी ने कहा, “वह एक बंगाली फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन की एक फिल्म पर प्रतिबंध लगा रही हैं। वह बंगालियों के नाम पर वोट मांगती हैं। चटर्जी ने कहा कि ममता ने यह प्रतिबंध मुस्लिम वोटों के लिए लगाया है।’

‘फूट डालो और राज करो की राजनीति करती हैं ममता’

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘ममता बनर्जी फूट डालो और राज करो की राजनीति करती हैं। बांग्लादेश से रोहिंग्या और घुसपैठिए आते हैं। उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। आतंकवाद की समस्या पर बनी फिल्म को जहां उत्तर प्रदेश सरकार टैक्स फ्री कर रही है तो वहीं ममता बनर्जी इसे बैन कर सच्चाई दबा रही हैं।’

मैंने ममता बनर्जी से फिल्म देखने का अनुरोध किया है: सुदीप्तो सेन

‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा, ‘4 दिन से प. बंगाल में फिल्म हाउसफुल चल रही थी। कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। अचानक ममता बनर्जी को लग गया कि कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है…मैंने उनसे(ममता बनर्जी) अनुरोध किया कि आप एक बार फिल्म देख लीजिए, आपको इस पर गर्व होगा।’

कुछ राज्यों में ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने पर सुदीप्तो सेन ने कहा कि ये सरकार का निर्णय है, अगर उन्हें लगता है कि ये फिल्म महत्वपूर्ण है तो वे टैक्स फ्री करते हैं। टिकट का दाम कम होने से ज्यादा लोग फिल्म देख पाएंगे।’

The Kerala Story को बीजेपी शासित दो राज्यों ने टैक्स फ्री किया

पश्चिम बंगाल पहला ऐसा राज्य है, जहां ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं इस फिल्म को बीजेपी शासित दो राज्यों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित किया गया है। इन दोनों राज्यों में भाजपा का शासन है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस फिल्म को देखने के लिए लोगों से अपील की है।

‘द केरल स्टोरी’ केरल में युवा हिंदू महिलाओं के कट्टरपंथीकरण और धर्मांतरण (इस्लाम में) को दिखाने का दावा करती है। फिल्म में यह दिखाने का भी दावा किया गया है कि कैसे इन महिलाओं को इस्लामिक स्टेट में शामिल किया जाता है।