केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को तेलंगाना के दौरे पर थीं। इस दौरान वह तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के बिरकुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर लाभार्थियों से बात करने पहुंची थीं। लाभार्थियों से बात करने के दौरान उन्होंने एक राशन की दुकान पर देखा कि पीएम मोदी की फोटो नहीं लगी है। निर्मला सीतारमण को यह नागवार गुजरा और उन्होंने वहां पर मौजूद नागरिक आपूर्ति विभाग और जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों से सवाल किया है कि दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो क्यों नहीं लगी है?

निर्मला सीतारमण के सवाल का वहां पर मौजूद अधिकारी जवाब नहीं दे सके। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पीएम मोदी की फोटो दुकानों पर क्यों नहीं लगी है इसके बारे में पता करवाइए और आधे घंटे में फोटो लगवाइए।

अधिकारियों से बहस करते हुए निर्मला सीतारमण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विपक्षी दल वित्त मंत्री पर निशाना भी साध रहे हैं। वहीं निर्मला सीतारमण के जवाब में तेलंगाना की टीआरएस पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

वीडियो में ढेर सारे सिलेंडर एक गाड़ी पर रखे हुए हैं और उस पर पीएम मोदी की फोटो लगी हुई है और सिलेंडरों का रेट लिखा हुआ है। इस तरीके से टीआरएस ने बढ़ती महंगाई और बढ़ते गैस के दामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। हालांकि कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला नहीं किया गया है, लेकिन सिलेंडरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है।

वायरल वीडियो में निर्मला सीतारमण जिले के कलेक्टर से यह भी कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि हमारे आदमी आएंगे और यहां पर पीएम मोदी की फोटो लगाकर जाएंगे। आपकी जिम्मेदारी है कि वह फोटो हटे ना।

वहीं तेलंगाना सरकार में मंत्री हरीश राव ने निर्मला सीतारमण के दावों का विरोध किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “केंद्र मुश्किल से 50-55% योगदान देता है। 45% लोगों को राज्य 10 किलो मुफ्त चावल देता है, जिस पर हर महीने करीब 3610 करोड़ रुपए खर्च होता है।”