PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार (12 नवंबर, 2022) को तेलंगाना में विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आईटी हब तेलंगाना (Telangana) में अंधविश्वास के नाम पर क्या-क्या हो रहा है। यह देश के लोगों को जानना चाहिए। अगर तेलंगाना का विकास करना है, उसे पिछड़ेपन से निकालना है, तो उसे सबसे पहले यहां के हर तरह के अंधविश्वास को दूर करना होगा।
मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि यह शहर सूचना और प्रौद्योगिकी का किला है। जब मैं यह देखता हूं कि आधुनिक शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है तो बहुत दुख होता है। ऐसा लगता है कि यहां कि सरकार ने अंधविश्वास को राज्याश्रित दिया हुआ है। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chief Minister K Chandrashekar Rao) पर निशाना साधा। मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाया।
तेलंगाना की सरकार ने राज्य के लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय किया
तेलंगाना ( (Telangana) सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने जिस राजनीतिक पार्टी पर सबसे ज्यादा भरोसा किया। उसी पार्टी ने तेलंगाना के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया। जब अँधेरा बढ़ता है, उस स्थिति में कमल खिलना शुरू हो जाता है। भोर से ठीक पहले, तेलंगाना में कमल खिलता देखा जा सकता है।
मोदी ने कहा कि यह दुख की बात है कि जो लोग तेलंगाना के नाम पर फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता में आए। उन लोगों ने राज्य को पीछे धकेल दिया। तेलंगाना की सरकार और नेता हमेशा राज्य की क्षमता और उसके लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय करते हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुनुगोड़े के लोगों ने जिस तरह से भाजपा पर भरोसा दिखाया है वह अभूतपूर्व है। मैंने देखा कि कैसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी तेलंगाना सरकार को एक विधानसभा सीट पर ला खड़ा किया। यह दर्शाता है कि आप पर लोगों का आशीर्वाद है और आपकी मेहनत रंग ला रही है।
