Telangana: तेलंगाना के सिद्दीपेट (Siddipet) जिले में मंगलवार (10 जनवरी) को दर्दनाक हादसा हुआ। बता दें कि जिले के जगदेवपुर में एक कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे को लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने सिद्दीपेट सीपी स्वेता के हवाले से बताया कि शवों को नहर से बरामद किया गया। यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच चल रही है।
मालूम हो कि सिद्दीपेट जिले के जगदेवपुर के मुनिगडापा में केएलआईएस नहर में मारुति आल्टो कार (Maruti Alto Car) बेकाबू होकर गिरी। जिसमें तीन महिला और एक लड़के समेत कुल छह लोग सवार थे। नहर में कार गिरने की सूचना पाकर स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन द्वारा कार को बाहर निकाला गया।
दम घुटने से हुई मौत:
इंडिया टुडे के मुताबिक कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे जोकि वेमुलावडा (Vemulawada) से बिबि नगर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा गाड़ी के नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। नहर में गिरने की वजह से कार सवार 5 लोगों का दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक की मौत अस्पताल में हुई। जानकारी के मुताबिक परिवार दर्शन करके वापस जा रहा था।
पुलिस पता लगा रही है हादसे के पीछे की वजह:
बता दें कि जिस नहर में कार गिरी उसमें अधिक पानी नहीं था। इसके बावजूद उन्हें ऑक्सीजन ठीक से नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से उनका दम घुट गया। मालूम हो कि यह हादसा मंगलवार की दोपहर 3:40 के आसपास हुई। मौत के बाद सभी शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।
हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी की स्पीड अधिक थी या फिर किसी अन्य वजह से यह हादसा हुआ।